'बगदादी को देखकर "बगदीदी" बनना चाहती हैं ममता बनर्जी': योगी आदित्यनाथ

By पल्लवी कुमारी | Published: May 15, 2019 04:27 PM2019-05-15T16:27:51+5:302019-05-15T16:27:51+5:30

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर इशारा करते हुए कहा है, ''मैं ममता जी को बताना चाहता हूं कि आप सिर्फ 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं और भाजपा देश के सभी राज्यों में चुनाव लड़ रही है ।मगर कहीं पर भी हिंसा नहीं हुई, लेकिन बंगाल में हर चरण में हिंसा हुई इसका साफ़ मतलब है कि हिंसा TMC कर रही है।''

lok sabha election 2019 : yogi adityanath says mamata barejee with terrorist baghdadi | 'बगदादी को देखकर "बगदीदी" बनना चाहती हैं ममता बनर्जी': योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Highlightsयोगी आदित्यनाथ ने बारासात की रैली में ममता बनर्जी पर दुर्गा पूजा को रोकने के प्रयास का आरोप लगाया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता को लिखकर योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से डरकर ममता बनर्जी बंगाल में हिंसा और बवाल करवा रही हैं। योगी आदित्यनाथ आज (15 मई) को पश्चिम बंगाल के बारासाट में रैली कर रहे हैं। 

अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए सीएम योगी मे लिखा, ''भाजपा से भयभीत ममता बंगाल में सभाओं के मंच तोड़कर, मजदूरों को पीटकर,रैलियां रद्द करवाकर बंगाल को क्या बनाना चाहती हैं? याद रखिये,बंगाल भारत का अभिन्न अंग है, बगदादी से प्रभावित होकर "बगदीदी" बनने का आपका सपना भारत माँ के सच्चे सपूत वोट की चोट से तोड़कर रहेंगे। जय हिंद। जय भारत।''

इस ट्वीट के पहले योगी ने एक कविता ट्वीट कर कहा, तानाशाह दीदी जो भी करें, उनकी विदाई तय है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, बाधाएं आती है आएं, घिरें प्रलय की घोर घटाएं,पांवों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं, निज हाथों में हंसते-हंसते, आग लगाकर जलना होगा, कदम मिलाकर चलना होगा। भारत रत्न श्री वाजपेयी जी की यह कविता हमें हृदय से स्मरण है। तानाशाह दीदी जो भी करें, उनकी विदाई तय है। 

योगी ने बारासात की रैली ने कहा, 'यूपी में भी दुर्गा पूजा और मुहर्रम एक साथ हुआ। अधिकारियों ने कहा यह कैसे होगा? मैंने कहा कि पूजा का समय नहीं बदलेगा मुहर्रम के जुलूस का समय बदल दो। एक भी वारदात नहीं हुई न तब और न पिछले दो साल में।' 

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर इशारा करते हुए कहा है, ''मैं ममता जी को बताना चाहता हूं कि आप सिर्फ 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं और भाजपा देश के सभी राज्यों में चुनाव लड़ रही है ।मगर कहीं पर भी हिंसा नहीं हुई, लेकिन बंगाल में हर चरण में हिंसा हुई इसका साफ़ मतलब है कि हिंसा TMC कर रही है।'' अमित शाह के 14 मई को कोलकाता में हुए रोडशो में आगजनी और टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई थी। 

Web Title: lok sabha election 2019 : yogi adityanath says mamata barejee with terrorist baghdadi



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on West Bengal Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/west-bengal.