जया प्रदा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले सपा नेता को महिला आयोग ने भेजा नोटिस

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 28, 2019 05:57 PM2019-03-28T17:57:03+5:302019-03-28T17:58:42+5:30

Lok Sabha Election 2019, SP Leader Remark on Jaya Prada: वीडियों में सपा नेता कहते हुए देखे जा रहे हैं, ''एक दिन बस में जा रहा था.. तो उनका काफिला जा रहा था.. जाम लगा था तो मैंने बस में से उतरकर उनको देखने की कोशिश की और ये भी हो सकता है कि जाम खुलवाने के लिए कहीं ठुमका न लगा दें ये..

Lok Sabha Election 2019: Women Commission issued notice to SP leader Firoz Khan over his remark on Jaya Prada | जया प्रदा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले सपा नेता को महिला आयोग ने भेजा नोटिस

जया प्रदा को लेकर अभद्र टिप्पणी करना समाजवादी नेता फिरोज खान पर राष्ट्रीय महिला आयोग का चाबुक चला है।

Highlightsजया प्रदा को लेकर नेता ने कहा था कि अब रामपुर के लोगों की शामें रंगीन हो जाएंगी। राष्ट्रीय महिला आयोग ने सपा नेता की अभद्र टिप्पणी पर संज्ञान लेते हुए उन्हें नोटिस भेजा है।

Lok Sabha Election 2019, SP Leader Remark on Jaya Prada: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के रामपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार जया प्रदा को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले समाजवादी नेता फिरोज खान पर राष्ट्रीय महिला आयोग का चाबुक चला है। महिला आयोग ने फिरोज खान नोटिस भेजा है। फिरोज खान संभल से सपा के नेता हैं और रामपुर से पार्टी प्रत्याशी आजम खान के करीबी बताए जाते हैं। गुरुवार (28 मार्च) को फिरोज खान का समाचार एजेंसी एएनआई पर एक वीडियो आया था जिसमें वह जया प्रदा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए देखे जा रहे हैं। 

फिरोज खान ने जया प्रदा को लेकर कहा कि अब रामपुर की शामें रंगीन हो जाएंगी। वीडियों में वह कहते हुए देखे जा रहे हैं, ''एक दिन बस में जा रहा था.. तो उनका काफिला जा रहा था.. जाम लगा था तो मैंने बस में से उतरकर उनको देखने की कोशिश की और ये भी हो सकता है कि जाम खुलवाने के लिए कहीं ठुमका न लगा दें ये.. बड़ी अजीब-अजीब सी बात है और रामपुर में तो.. रामपुर की शामें बड़ी रंगीन हो जाएंगी अब तो.. जब चुनावी माहौल चलेगा..।''


वीडियो में वह आगे आगे कहते हैं, ''रामपुर के लोग भी बहुत माशाअल्लाह अच्छे हैं.. सुलझे हुए हैं.. हालांकि सूझबूझ के हैं क्योंकि रामपुर में माली हालत में साहब ने इतना काम कराया है तो वोट तो वो समाजवादी पार्टी को ही देंगे रामपुर के लोग.. पूरे लोकसभा के.. लेकिन अपने मजे लूटने में वो कसर इस वक्त छोड़ेंगे नहीं क्योंकि उन्हें एक दफे मौका मिला है.. तो यही कहेंगे कि भई अब पैरों में घुंघरू बंधा दो तो फिर मेरी चाल और ठुमके देख लो.. तो शामें तो वहां की खूब रंगीन होंगी।''

बता दें कि जया प्रदा 2004 और 2009 में सपा के उम्मीदवार को तौर पर रामपुर से सांसद रह चुकी हैं। 

Web Title: Lok Sabha Election 2019: Women Commission issued notice to SP leader Firoz Khan over his remark on Jaya Prada