पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा, कांग्रेस-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में एक शख्स की मौत

By विनीत कुमार | Published: April 23, 2019 03:40 PM2019-04-23T15:40:07+5:302019-04-23T15:40:07+5:30

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 23 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में 5 सीटों पर मतदान जारी है। इसमें मुर्शिदाबाद के अलावा बालूरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण और जंगीपुर सीट शामिल हैं।

lok sabha election 2019 West Bengal Man killed in Congress TMC workers clash in Murshidabad | पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा, कांग्रेस-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में एक शख्स की मौत

पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लोकसभा चुनाव-2019 के तीसरे चरण में मंगलवार को जारी वोटिंग के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार मुर्शिदाबाद जिसे के बलिग्राम में कांग्रेस और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

इसी दौरान वोट डालने के लिए पंक्ति में खड़ा एक शख्स इस झगड़े की चपेट में आ गया। इससे पहले मुर्शिदाबाद में ही मंगलवार सुबह बम फटने की भी खबर आई जिसमें तीन टीएमसी कार्यकर्ता घायल हो गये। 


लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 23 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में 5 सीटों पर मतदान जारी है। इसमें मुर्शिदाबाद के अलावा बालूरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण और जंगीपुर सीट शामिल हैं। मुर्शिदाबाद में तृणमूल ने अबु ताहिर खान, भाजपा ने हुमायूं कबीर, कांग्रेस ने अबु हिना और माकपा ने बदरुद्दोजा खान को अपना उम्मीदवार बनाया है। 

बताते चलें कि दोपहर डेढ़ बजे तक के मतदान के आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल की पांच सीटों पर सर्वाधिक 52.37 प्रतिशत मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 15 राज्यों की 116 सीटों पर हो रहे मतदान में दोपहर बाद तेजी दर्ज की गयी। इन सीटों पर एक बजे तक 37.72 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे तक इन सीटों पर मतदान का औसत स्तर 23.93 प्रतिशत था।
 
पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के दौरान भी हिंसा देखने को मिली थी। माकपा ने भी दूसरे चरण के मतदान में 18 अप्रैल को पश्चिम बंगाल की रायगंज सीट पर हुयी हिंसा का हवाला देते हुये चुनाव आयोग से हिंसा प्रभावित 28 मतदान बूथ पर पुनर्मतदान कराने की मांग की है। 

Web Title: lok sabha election 2019 West Bengal Man killed in Congress TMC workers clash in Murshidabad