चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक पीठासीन अधिकारी सहित 3 कर्मचारियों की मौत

By भाषा | Published: May 19, 2019 01:34 PM2019-05-19T13:34:52+5:302019-05-19T13:34:52+5:30

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) वी एल कांता राव ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘आज हो रहे मतदान के लिए चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो कर्मचारियों की मौत हो गई है।’’ उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र देवास के अंतर्गत शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 262 के पीठासीन अधिकारी अनिल नेमा की शनिवार रात मतदान केन्द्र पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

lok sabha election 2019 three election employee died while duty. | चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक पीठासीन अधिकारी सहित 3 कर्मचारियों की मौत

मध्य प्रदेश में 2 और उत्तर प्रदेश में 1 अधिकारी की मौत हो गई।

Highlightsसहायक चुनाव अधिकारी जेएन मौर्य ने बताया कि राजराम (56) की चुनाव में ड्यूटी लगी थी।मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन एवं खण्डवा के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है। 

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में मध्य प्रदेश में रविवार को हो रहे मतदान में ड्यूटी पर तैनात एक पीठासीन अधिकारी सहित दो कर्मचारियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उधर, गोरखपुर जिले के पिपराइच के माधोपुर प्राथमिक विद्यालय के बूथ नम्बर 381 पर तैनात चुनाव कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मौत हो गयी।

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) वी एल कांता राव ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘आज हो रहे मतदान के लिए चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो कर्मचारियों की मौत हो गई है।’’ उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र देवास के अंतर्गत शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 262 के पीठासीन अधिकारी अनिल नेमा की शनिवार रात मतदान केन्द्र पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

राव ने बताया इनके अलावा, संसदीय क्षेत्र धार के अंतर्गत कुक्षी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 170-जलवट में बीएलओ गारू सिंह चोगड़ की भी रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उनकी ड्यूट आज मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं को लेकर लगाई गई थी।

मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन एवं खण्डवा के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है। 

सहायक चुनाव अधिकारी जेएन मौर्य ने बताया कि राजराम (56) की चुनाव में ड्यूटी लगी थी। तड़के तीन बजे के आसपास अचानक तबियत खराब होने पर उन्हें पिपराइच अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है । शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है । वह रेलवे कर्मचारी थे। 

Web Title: lok sabha election 2019 three election employee died while duty.