‘फर्जी सर्वेक्षण’ पर कांग्रेस-आप में जंग, पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने आयोग में की शिकायत

By भाषा | Published: May 11, 2019 04:26 PM2019-05-11T16:26:17+5:302019-05-11T16:26:17+5:30

शिकायत के मुताबिक लोगों को इस ‘फर्जी सर्वेक्षण’ का हवाला देकर बताया जा रहा है कि इस लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 47 प्रतिशत, भाजपा को 37 प्रतिशत और कांग्रेस को 11 प्रतिशत वोट मिल रहा है। धवन ने कहा कि ये फोन कॉल चुनाव आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन हैं और ऐसे में आयोग को इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए।

lok sabha election 2019 Sheila Dikshit aam aadmi party arvind kejariwal gopal rai. | ‘फर्जी सर्वेक्षण’ पर कांग्रेस-आप में जंग, पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने आयोग में की शिकायत

मुख्य निर्वाचन आयुक्त के समक्ष की कई शिकायत में शीला की चुनाव एजेंट रोमिला धवन ने कहा कि दिल्ली की जनता को विभिन्न फोन नंबरों से फोन किया जा रहा है और ऑटोमेटेड मैसेज के जरिए एक कथित सर्वेक्षण के नतीजे बताए जा रहे हैं।

Highlightsशीला की चुनाव एजेंट ने ‘फर्जी सर्वेक्षण’ वाले फोन कॉल की चुनाव आयोग से शिकायत कीआप ने कांग्रेस पर फोन के माध्यम से फर्जी सर्वेक्षण परिणाम फैलाने के आरोप लगाए

उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि दिल्ली में फोन कॉल के जरिए ‘फर्जी सर्वेक्षण’ का हवाला देकर लोगों को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त के समक्ष की कई शिकायत में शीला की चुनाव एजेंट रोमिला धवन ने कहा कि दिल्ली की जनता को विभिन्न फोन नंबरों से फोन किया जा रहा है और ऑटोमेटेड मैसेज के जरिए एक कथित सर्वेक्षण के नतीजे बताए जा रहे हैं।

शिकायत के मुताबिक लोगों को इस ‘फर्जी सर्वेक्षण’ का हवाला देकर बताया जा रहा है कि इस लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 47 प्रतिशत, भाजपा को 37 प्रतिशत और कांग्रेस को 11 प्रतिशत वोट मिल रहा है। धवन ने कहा कि ये फोन कॉल चुनाव आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन हैं और ऐसे में आयोग को इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए।



कांग्रेस ने शनिवार को आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि मतदन से 48 घंटे पहले वह मतदाताओं को फोन कर ‘‘फर्जी’’ सर्वेक्षण परिणाम फैला रही है। कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने चुनाव आयोग में शिकायत कर आरोप लगाया कि ‘‘मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयास के तहत रिकॉर्डेड फोन कॉल का इस्तेमाल कर गलत सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं।’’

यह शिकायत पूर्व मुख्यमंत्री अैर उत्तर पूर्व दिल्ली से कांग्रेस की उम्मीदवार शीला दीक्षित की चुनाव एजेंट रोमिला धवन ने की है। शिकायत में आम आदमी पार्टी का नाम नहीं है लेकिन कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि इस तरह के हथकंडे आप अपना रही है, क्योंकि वह जानती है कि चुनावों में वह हार रही है व मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है।

खेड़ा ने दावा किया कि आप कॉल सेंटर का इस्तेमाल कर मतदाताओं को इस तरह के फोन करवा रही है। खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ये कॉल सात संसदीय क्षेत्रों के मतदाताओं को किए गए हैं अैर ये शाम पांच बजकर 10 मिनट से शुरू हुए।

कॉल उठाते ही रिकॉर्डेड संदेश में मतदाताओं से पूछा जाता है कि वे किस पार्टी को वोट देंगे। डेढ़ घंटे बाद उन्हें फिर कॉल किया जाता है और बताया जाता है कि आप को 40 फीसदी से 50 फीसदी वोट मिलने वाला है।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी ने इस मामले में चुनाव आयोग के साथ ही दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भी शिकायत की है। 

Web Title: lok sabha election 2019 Sheila Dikshit aam aadmi party arvind kejariwal gopal rai.



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Delhi Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi.