शरद पवार का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- जिसे परिवार का अनुभव तक नहीं वह लगा रहा आक्षेप

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 7, 2019 03:37 IST2019-04-07T03:37:02+5:302019-04-07T03:37:02+5:30

lok sabha election 2019: Sharad Pawar counter to Modi, said - who did not experience of the family | शरद पवार का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- जिसे परिवार का अनुभव तक नहीं वह लगा रहा आक्षेप

शरद पवार का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- जिसे परिवार का अनुभव तक नहीं वह लगा रहा आक्षेप

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने अपने परिवार के सदस्यों के बीच विवाद के दावे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है. पवार ने कहा कि ऐसे व्यक्ति की ओर से आक्षेप लगाये जा रहे हैं जिसे परिवार का अनुभव तक नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने एक अप्रैल को वर्धा की एक रैली में कहा था कि पवार का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से नियंत्रण खिसकता जा रहा है और उनके परिवार में विवाद चल रहा है.

पवार ने शनिवार को पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अजीत पवार ने परिवार पर नियंत्रण कर लिया है और पवार परिवार अब एकजुट नहीं है, उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि हम भाई संस्कारी माहौल में पले बढ़े हैं और हमारी मां ने हमें मूल्य सिखाए'.

इससे पहले राकांपा प्रमुख शरद पवार ने अपनी मां द्वारा दिए गए संस्कारों का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी तौर पर हमला नहीं करेंगे, भले ही मोदी ने ऐसा किया हो। महाराष्ट्र के वर्धा में भाजपा-शिवसेना गठबंधन के चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए मोदी ने सोमवार को पवार पर तीखे हमले किए और दावा किया कि राकांपा प्रमुख ने प्रतिकूल स्थिति देखते हुए लोकसभा चुनावों से अपना नाम वापस ले लिया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि पवार की पार्टी पर से पकड़ ढीली हो रही है और उनके भतीजे के चलते उपजे पारिवारिक कलह से पार्टी कमजोर पड़ गई है। पवार ने इसके जवाब में मंगलवार को कहा, “मोदी जहां भी जा रहे हैं वहां निजी हमले कर रहे हैं। लेकिन मैं ऐसा नहीं करुंगा क्योंकि मैं अपनी मां द्वारा दिए गए संस्कारों से प्रभावित हूं।

निजी आलोचना हमारी संस्कृति में उचित नहीं बैठती।” साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को राकांपा में पारिवारिक कलह के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। शरद पवार स्वाभिमान पक्ष के सांसद राजू शेट्टी के लिए आयोजित एक सभा में बोल रहे थे। शेट्टी हातकणंगले से और धनंजय महादिक कोल्हापुर से विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ उन्होंने (मोदी) अजित पवार के साथ मतभेद पर बात की जो सही नहीं है। अजित पवार पार्टी के प्रति वफादार हैं।’’ नेहरू गांधी परिवार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि परिवार ने देश सेवा के लिए अपनी जिदंगी कुर्बान की है।

शरद पवार ने कहा, ‘‘ इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाने के लिए काम किया। राजीव गांधी ने देश में आधुनिकीकरण और प्रौद्योगिकी लाने के लिए काम किया।

Web Title: lok sabha election 2019: Sharad Pawar counter to Modi, said - who did not experience of the family