लोकसभा चुनाव: पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी प्रचंड जीत को बताया 'भारत की जीत', ट्वीट कर कही ये बात

By विनीत कुमार | Published: May 23, 2019 03:00 PM2019-05-23T15:00:55+5:302019-05-23T15:00:55+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की जीत पर ट्वीट किया, 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास = विजयी भारत।'

lok sabha election 2019 results narendra modi on bjp win says india wins yet again | लोकसभा चुनाव: पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी प्रचंड जीत को बताया 'भारत की जीत', ट्वीट कर कही ये बात

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की जीत पर किया ट्वीट, इसे बताया 'भारत की जीत'पीएम मोदी ने लिखा- 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास = विजयी भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव-2019 में बीजेपी की प्रचंड जीत को भारत की जीत बताया है। पीएम मोदी ने बीजेपी के पक्ष में आए नतीजों के बाद ट्वीट किया, 'एक बार फिर भारत की जीत हुई है।' लोकसभा चुनाव-2019 में बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर से जाती दिख रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि उसके सीटों का आंकड़ा 300 के पार जाएगा। साल-2014 में बीजेपी ने 282 सीटें अपने नाम की थी।

पीएम मोदी ने बीजेपी की जीत पर ट्वीट किया, 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास = विजयी भारत। हम एक साथ आगे बढेंगे, एक साथ समृद्ध होंगे। एक साथ हम मजबूत और समृद्ध भारत बनायेंगे। भारत की एक बार फिर से जीत।'

बता दें कि बीजेपी लोकसभा चुनाव के फिलहाल के रुझानों के अनुसार 300 सीटों पर आगे है। इसमें राजस्थान में 22 सीटों पर जीत भी शामिल है। साथ ही बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में भी चारों लोकसभा सीटों पर कब्जा जमाया है। वहीं, कांग्रेस केवल 49 सीटों पर अभी आगे है।

वहीं, दूसरी ओर अमित शाह ने इस जीत को पीएम मोदी के विकास कार्यक्रमों और लोगों के उनमें भरोसे की जीत बताया है। अमित शाह ने ट्वीट किया, 'ये भारत की जीत है। यह युवाओं, गरीबों और किसानों की जीत है।'

Web Title: lok sabha election 2019 results narendra modi on bjp win says india wins yet again