बालीवुड अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा मंगलवार(16 अप्रैल) को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गयीं। इस बीच पार्टी सूत्रों ने बताया कि पूनम के लखनऊ सीट से केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की संभावना है। केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने पूनम सिन्हा के लखनऊ सीट से चुनाव लड़ने पर प्रतिक्रिया दी है। राजनाथ सिंह ने कहा है कि यही को लोकतंत्र की खूबसूरती है।
राजनाथ सिंह ने कहा, ''किसी-न-किसी को चुनाव लड़ना ही चाहिए। यही लोकतंत्र की सुंदरता है। हम पूरी तन्मयता के साथ चुनाव लड़ेंगे। तहज़ीब जो लखनऊ की बहुत बड़ी धरोहर है, उसको भी हम कायम रखेंगे।''
सपा ने ट्वीट कर बताया कि पूनम सिन्हा सपा नेता डिम्पल यादव की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गयीं। राजनाथ ने लखनऊ से नामांकन दाखिल कर दिया है। लखनऊ सीट पर मतदान छह मई को होगा। लखनऊ से सपा प्रत्याशी बनाये जाने के बारे में जब सवाल किया गया तो पूनम ने सीधा जवाब ना देते हुए कहा कि वह कल बताएंगी।
यह पूछे जाने पर कि वह राजनाथ के खिलाफ चुनाव लडेंगी, पूनम ने कहा, ''कोई बात नहीं, अच्छी तरह से लडेंगे।'' पूनम के 18 अप्रैल को लखनऊ सीट से नामांकन दाखिल करने की उम्मीद है।
1991 से बीजेपी का गढ़ है लखनऊ
बीजेपी 1991 से लखनऊ सीट कभी नहीं हारी है। अटल बिहारी वाजपेयी और लालजी टंडन के प्रतिनिधित्व के बाद राजनाथ सिंह वहां विजेता रहे हैं। विपक्ष हमेशा से वहां बंटा हुआ रहा। 2014 में राजनाथ सिंह ने 5.61 लाख वोट हासिल किए थे, जबकि अलग-अलग चुनाव लड़ी कांग्रेस, सपा, बसपा और आप को कुल मिलाकर 4.52 लाख वोट मिले।