शांति की पेशकश का जवाब नहीं देने पर अलगाववादियों के खिलाफ हुई सख्त कार्रवाई : राजनाथ सिंह

By भाषा | Updated: April 9, 2019 03:02 IST2019-04-09T03:02:33+5:302019-04-09T03:02:33+5:30

lok sabha election 2019 : rajnath singh comments on hurriyat leader in jammu kashmir | शांति की पेशकश का जवाब नहीं देने पर अलगाववादियों के खिलाफ हुई सख्त कार्रवाई : राजनाथ सिंह

शांति की पेशकश का जवाब नहीं देने पर अलगाववादियों के खिलाफ हुई सख्त कार्रवाई : राजनाथ सिंह

 केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि पिछले चार साल में केंद्र सरकार की ओर से शांति की पेशकश पर जवाब देने में विफल रहने के बाद अलगाववादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। उन्होंने राज्य के बाहर कश्मीरी छात्रों को सुरक्षा का आश्वासन दिया और कहा कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्यों को परामर्श जारी किया गया है।

साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं को भी उनके साथ खड़े रहने का निर्देश दिया गया है। सिंह ने जम्मू संसदीय सीट से पार्टी के उम्मीदवार जुगल किशोर के समर्थन में यहां की गई चुनावी रैली में कहा, “बातें हो रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलगाववादियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रहे हैं।

हमने कुछ संगठनों को प्रतिबंधित किया है और मैं कहना चाहता हूं कि अगर जरूरत पड़ी तो उनके खिलाफ और सख्त कदम उठाए जाएंगे।” उन्होंने कहा कि केंद्र ने अलगाववादियों तक पहुंचने की कोशिश की और उन्हें बातचीत के लिए आमंत्रित किया लेकिन उन्होंने इस पर गौर नहीं किया। 

Web Title: lok sabha election 2019 : rajnath singh comments on hurriyat leader in jammu kashmir



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Jammu And Kashmir Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/jammu-and-kashmir.