लोकसभा चुनावः राजस्थान में दो चरणों में मतदान, 25 सीटें बचाने की चुनौती है बीजेपी के लिए?

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: March 10, 2019 20:40 IST2019-03-10T20:40:02+5:302019-03-10T20:40:02+5:30

LOK SABHA ELECTION: राजस्थान में लोस की कुल 25 सीटें हैं, जो सभी पिछले चुनाव में बीजेपी ने जीत ली थी, लेकिन इस बार की राजनीतिक तस्वीर बदली हुई है, लिहाजा बीजेपी के सामने इन 25 सीटों को बचाने की तगड़ी चुनौती है. 

LOK SABHA ELECTION 2019: Rajasthan 25 seats Political challenge for BJP | लोकसभा चुनावः राजस्थान में दो चरणों में मतदान, 25 सीटें बचाने की चुनौती है बीजेपी के लिए?

लोकसभा चुनावः राजस्थान में दो चरणों में मतदान, 25 सीटें बचाने की चुनौती है बीजेपी के लिए?

Highlightsचुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है.राजस्थान में लोस की कुल 25 सीटें हैं, जो सभी पिछले चुनाव में बीजेपी ने जीत ली थी.

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है. राजस्थान में दो चरणों में चुनाव होंगे, पहला मतदान 29 अप्रैल 2019 को 13 लोस सीटों के लिए और दूसरा मतदान 6 मई 2019 को 12 लोस सीटों के लिए होगा. मतगणना 23 मई 2019 को होगी.

राजस्थान में लोस की कुल 25 सीटें हैं, जो सभी पिछले चुनाव में बीजेपी ने जीत ली थी, लेकिन इस बार की राजनीतिक तस्वीर बदली हुई है, लिहाजा बीजेपी के सामने इन 25 सीटों को बचाने की तगड़ी चुनौती है. 

2014 में बीजेपी का क्लीन स्वीप 

लोस चुनाव 2014 में बीजेपी के ज्यादातर प्रत्याशी दो लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव जीते थे, जिनमें रामचरण बोहरा, जयपुर शहर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जयपुर ग्रामीण, ओम बिड़ला, कोटा, गजेन्द्र सिंह, जोधपुर, अर्जुन मेघवाल, बीकानेर, दुष्यंत सिंह, बारां-झालावाड़ आदि प्रमुख हैं.

प्रमुख नेताओं का क्या होगा 

 कांग्रेस के प्रमुख नेता- महेश जोशी, जयपुर शहर, डाॅ सीपी जोशी, जयपुर ग्रामीण, गिरिजा व्यास, चित्तौड़गढ़, प्रमोद जैन भाया, बारां-झालावाड़, उदयलाल आंजना, जालोर, सचिन पायलट, अजमेर, मोहम्मद अजरूद्दीन, टोंक-सवाई माधोपुर, भंवर जितेन्द्र सिंह, अलवर, ज्योति मिर्धा, नागौर, मा. भंवरलाल, गंगानगर से चुनाव हार गए थे. लेकिन, अजमेर और अलवर के सांसदों के निधन के बाद हुए उपचुनाव में दोनों सीटें कांग्रेस ने जीत लीं थी. 

यही नहीं, वर्ष 2018 में हुए राजस्थान विस चुनाव में भी कांग्रेस ने बीजेपी को मात दे कर प्रदेश की सत्ता से बाहर कर दिया था. कांग्रेस सरकार में इस वक्त कई ऐसे मंत्री और विधायक हैं, जो पिछला लोस चुनाव तो हार गए थे, लेकिन बाद में विस चुनाव जीत गए.

राजस्थान विस चुनाव में मिले वोटों के आधार पर माना जा सकता है कि राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है और बीजेपी के लिए आधी से अधिक सीटें बचाना बेहद मुश्किल है, वहीं कांग्रेस के लिए एक दर्जन से अधिक सीटें हांसिल करना चुनौतीपूर्ण है. 

लोकसभा की 25 सीटें 

राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं- जयपुर, जयपुर ग्रामीण, उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा-डूंगरपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, दौसा, अलवर, टोंक-सवाईमाधोपुर, जोधपुर, नागौर, अजमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़, बाड़मेर-जैसलमेर, जालोर-सिरोही, पाली, भरतपुर, करौली-धौलपुर, कोटा-बूंदी और झालावाड़-बारां. राजस्थान में 7 लोस सीटें अजा-जजा के लिए आरक्षित हैं.

Web Title: LOK SABHA ELECTION 2019: Rajasthan 25 seats Political challenge for BJP