प्रियंका गांधी वाड्रा ने बताया क्यों नहीं लड़ रहीं पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव

By पल्लवी कुमारी | Published: May 1, 2019 12:56 PM2019-05-01T12:56:11+5:302019-05-01T13:15:17+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय 2014 में भी नरेंद्र मोदी खिलाफ चुनाव लड़े थे और हार गए थे। वह तीसर स्थान पर रहे थे। उनसे ज्यादा वोट दूसरे नंबर पर रहे आप पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को मिले थे।

Lok Sabha Election 2019: Priyanka Gandhi says why she is not contesting Varanasi Lok Sabha Constituency | प्रियंका गांधी वाड्रा ने बताया क्यों नहीं लड़ रहीं पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव

प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsवाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय 2014 में भी नरेंद्र मोदी खिलाफ चुनाव लड़े थे और हार गए थे। वह तीसर स्थान पर रहे थे। उनसे ज्यादा वोट दूसरे नंबर पर रहे अरविंद केजरीवाल को मिले थे।वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 19 मई को मतदान होने हैं।

कांग्रेस महासचिवप्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर ये अटकलें खत्म हो गई है कि वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। वाराणसी से कांग्रेस ने अजय राय को उम्मीदवार बनाया है। इस मामले पर जब प्रियंका गांधी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''वाराणसी सीट से नामांकन करने को लेकर मैंने कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और यूपी में अपनी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और सहयोगियों की सलाह ली थी। उन्होंने दृढ़ता से महसूस किया है कि मुझे वाराणसी लोकसभा सीट को छोड़कर बाकी के 41 सीटों का ध्यान रखना चाहिए। ये मेरी ही जिम्मेदारी है। मैंने भी ये महसूस किया है कि यदि मैं एक ही जगह पर केंद्रित हो जाऊंगी तो मेरे कार्यकर्ता और उम्मीदवार काफी निराश हो जाएंगे।''  

वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय 2014 में भी नरेंद्र मोदी खिलाफ चुनाव लड़े थे और हार गए थे। वह तीसर स्थान पर रहे थे। उनसे ज्यादा वोट दूसरे नंबर पर रहे अरविंद केजरीवाल को मिले थे। 

सैम पित्रोदा ने भी बताया था कि प्रियंका गांधी क्यों चुनाव नहीं लड़ रही है

कांग्रेस के इंडियन ओवरसीज प्रमुख सैम पित्रोदा ने प्रियंका गांधी के चुनाव न लड़ने के पीछे की वजह बताते हुए कहा था, ''चुनाव न लड़ने का फैसला प्रियंका गांधी का था। उन्होंने सोचा कि एक सीट के बजाय जो काम हाथ में है उस पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। इसलिए यह उनका फैसला था और उन्होंने यह निर्णय लिया।'' 

प्रियंका गांधी ने चुनाव लड़ने को लेकर दिया था बयान 

असल में वाराणसी में रैली के दौरान प्रियंका गांधी ने एक पत्रकार के सवाल के जवाब में कह दिया था कि क्या कहते हैं आप लोग  वाराणसी से चुनाव लड़ जाऊं क्या? इसके बाद से ही मीडिया रिपोर्ट में ये चर्चा आम हो गई कि प्रियंका गांधी पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट से चुनाव लड़ेंगी।   

English summary :
Lok Sabha Elections 2019: Congress candidate Ajay Rai from Varanasi Lok Sabha constituency contested against Narendra Modi and lost in 2014.


Web Title: Lok Sabha Election 2019: Priyanka Gandhi says why she is not contesting Varanasi Lok Sabha Constituency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे