प्रियंका की एंट्री से BJP+ के इन 4 दिग्गज नेताओं के हाथ से फिसल सकती है उनकी लोक सभा सीट, पीएम मोदी पर भी आ सकती हैं आँच
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 23, 2019 19:28 IST2019-01-23T16:34:59+5:302019-01-23T19:28:25+5:30
लोक सभा चुनाव 2019 से पहले राहुल गांधी ने पूर्वी यूपी की कमान प्रियंका गांधी को और पश्चिमी यूपी की कमान ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपी है। प्रियंका के सक्रिय राजनीति में आने से सूबे की सियासत का पारा चढ़ना तय है। बीजेपी के कई दिग्गज नेता लोक सभा चुनाव 2014 में पूर्वी यूपी से सांसद चुने गये थे।

प्रियंका गांधी का जन्म 12 जनवरी 1972 को राजीव गांधी और सोनिया गांधी की पहली संतान के रूप में हुआ था।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अपनी बहन प्रियंका गांधी को आगामी लोक सभा चुनाव 2019 के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया। राहुल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है लेकिन ज्यादा चर्चा पूर्वी यूपी की कमान प्रियंका को सौंपने की हो रही है।
पूर्वी यूपी की ज्यादा चर्चा की पीछे एक बड़ी वजह है इस इलाके से बीजेपी के कई कद्दावरों नेताओं का सांसद होना है। इनमें सबसे पहला नाम है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो पूर्वी यूपी के वाराणसी से लोक सभा सांसद हैं।
1- पीएम नरेंद्र मोदी की सीट वाराणसी
पिछले लोक सभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व विधायक अजय राय को मैदान में उतारा था। अजय राय चुनावी दौड़ में तीसरे नंबर पर रहे थे। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वाराणसी सीट से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े थे और दूसरे नंबर पर रहे थे।
प्रियंका गांधी को अगर पूर्वी यूपी की कमान मिली है तो जाहिर तौर पर उनका पहला निशाना पीएम मोदी की सीट होगी। वाराणसी संसदीय सीट पर पिछले सात लोक सभा चुनावों में बीजेपी को केवल एक बार 2004 में हार मिली है। बीजेपी का अभेद्य दुर्ग होने के कारण प्रियंका के लिए इसे भेदना सबसे टेढ़ी खीर साबित होगा।
2- राजनाथ सिंह की लखनऊ सीट
लखनऊ सीधे तौर पर पूर्वी यूपी का हिस्सा नहीं माना जाता लेकिन प्रियंका के यूपी की राजनीति में सक्रिय होने का सीधा असर सूबे की राजधानी पर पड़ना तय है। लखनऊ में मुसलमान वोटरों की अच्छी तादाद होने की वजह से इस सीट पर विपक्ष दल बीजेपी को टक्कर दे सकते हैं। राजनाथ सिंह के विपक्षी दलों के नेताओं से निजी रिश्ते काफी अच्छे माने जाते हैं लेकिन जिस तरह विपक्षी नेता बीजेपी विरोध में लामबंद हो रहे हैं उसे देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि मोदी-लहर में किसका पत्ता कट जाए।
3- रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा की गाजीपुर सीट
कहा गया कि मोदी और शाह की पहली पसंद सिन्हा हैं। लेकिन गोरखपुर के लोक सभा सासंद योगी आदित्यनाथ की झोली में यूपी के सीएम की कुर्सी गई लेकिन इससे सिन्हा के इकबाल पर कोई फर्क नहीं पड़ा। सिन्हा वाराणसी से सटी गाजीपुर संसदीय सीट से सांसद हैं।
गाजीपुर सीट पर सिन्हा का ट्रैक रिकॉर्ड फिफ्टी फिफ्टी का रहा है। वो इस सीट से 1996, 1999 और 2014 में चुनाव जीत चुके हैं। लेकिन इसी सीट पर साल 2004 और 2009 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी को समाजवादी पार्टी ने अकेले दम पर हरा दिया था। प्रियंका को महासचिव बनाए जाने के बाद राहुल गांधी जब मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को समानधारा विचारधारा वाली पार्टी बताया।
गाजीपुर में सपा और बसपा के जनाधार को प्रियंका के बीजेपी विरोधी प्रचार का सपोर्ट मिल गया तो सिन्हा की सीट फिसलते देर नहीं लगेगी।
4- यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय की चंदौली सीट
प्रियंका के आने से लोक सभा 2019 में इस सीट पर असर पड़ना तय है। वाराणसी की तरह चंदौली का जातिगत समीकरण बीजेपी की तरफ झुका हुआ नहीं है। 2014 में बीजेपी ने 16 साल बाद चंदौली सीट पर मोदी लहर में जीत हासिल की।
पाण्डेय से पहले आखिरी बार 1998 में बीजेपी के आनंद रतन मौर्य ने इस सीट पर जीत हासिल की। 1999 में समाजवादी पार्टी के जवाहरलाल जायसवाल ने लगातार तीन बार से जीत रहे मौर्य को हराकर यह सीट जीत ली थी। उसके बाद बीजेपी को जीत के लिए डेढ़ दशक तक इंतजार करना पड़ा।
5- अनुप्रिया पटेल की मिर्जापुर सीट
अनप्रिया पटेल पूर्वी यूपी के मिर्जापुर से सांसद हैं। मिर्जापुर सीट पर 1998 के आम चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह को जीत मिली थी। 1999 में समाजवादी पार्टी के टिकट फूलन देवी ने इस सीट से जीत हासिल की थी। लगातार पाँच चुनावों में मिर्जापुर सीट हारने के बाद 2014 में बीजेपी गठबंधन को इस सीट से जीत मिली।
इस सीट के जातिगत समीकरण और सपा और बसपा के गठबंधन को देखते हुए बीजेपी गठबंधन के हाथ से इसका फिसलना लगभत तय लगता है।




