28 मई को बनारस पहुंचेंगे पीएम मोदी, बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ करेंगे मां गंगा की पूजा

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 23, 2019 06:00 PM2019-05-23T18:00:57+5:302019-05-23T18:00:57+5:30

बीजेपी की भारी जीत के रुझानों के बाद खबर आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को वाराणसी जाएंगे। वहां वह बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे और साथ ही गंगा पूजा भी करेंगे।

lok sabha election 2019 pm narendra modi ma ganga baba vishwanath | 28 मई को बनारस पहुंचेंगे पीएम मोदी, बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ करेंगे मां गंगा की पूजा

चुनाव प्रचार के दौरान भी पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। साथ ही काशी विश्‍वनाथ कॉरीडोर की आधारशिला रखी।

Highlightsमोदी ने 2014 के आम चुनाव में यहां से आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को तीन लाख 37 हजार मतों से हराया था।वाराणसी में बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र मोदी का मुकाबला सपा की शालिनी यादव और कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय से है।

17वीं लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के साथ दोबारा चुनाव में लौटे पीएम नरेंद्र मोदी 28 मई को बनारस जाएंगे।

लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार 'मोदी लहर' पर सवार बीजेपी रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र की सत्ता पर काबिज होने जा रही है। फिलहाल मोदी वाराणसी सीट से 05 लाख से अधिक वोट से आगे चल रहे हैं। बीजेपी की भारी जीत के रुझानों के बाद खबर आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को वाराणसी जाएंगे। वहां वह बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे और साथ ही गंगा पूजा भी करेंगे।

मोदी ने 2014 के आम चुनाव में यहां से आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को तीन लाख 37 हजार मतों से हराया था। उन्हें कुल पांच लाख 16 हजार 593 वोट मिले थे। वाराणसी में बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र मोदी का मुकाबला सपा की शालिनी यादव और कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय से है।

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों की तस्वीर अब लगभग साफ हो गई है। एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रचंड बहुमत के साथ देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। मोदी नाम की सुनामी इतनी तेज है कि देश के कई हिस्सों में भारतीय जनता पार्टी ने क्लीन स्वीप कर दिया है। 

बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान भी पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। साथ ही काशी विश्‍वनाथ कॉरीडोर की आधारशिला रखी। इसके बाद पीए मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं प्रधानमंत्री नहीं था, तब भी यहां आता था और मुझे लगता था की यहां कुछ करना चाहिए। 

लेकिन भोले बाबा ने तय किया होगा कि बेटे बातें बहुत करते हो यहां आओ और कुछ करके दिखाओ और आज भोले बाबा के आशीर्वाद से वो सपना पूरा हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि सदियों से ये स्थान दुश्मनों के निशाने पर रहा, कितनी बार ध्वस्त हुआ, अपने अस्तित्व के बिना जिया, लेकिन यहां की आस्था ने इसे पुनर्जीवित किया और ये क्रम सदियों से चल रहा है।

Web Title: lok sabha election 2019 pm narendra modi ma ganga baba vishwanath