पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज- चाहे जितनी गंदी बात कही जाए, मैं तो गंदगी से खाद बनाकर कमल खिलाता हूं

By विनीत कुमार | Updated: April 26, 2019 11:04 IST2019-04-26T11:04:09+5:302019-04-26T11:04:09+5:30

पीएम मोदी ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा कि वे भी बूथ कार्यकर्ता रहे हैं और उन्हें भी दीवारों पर पोस्टर लगावे का सौभाग्य मिला।

lok sabha election 2019 pm narendra modi attack rahul gandhi says its pro-incumbency wave | पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज- चाहे जितनी गंदी बात कही जाए, मैं तो गंदगी से खाद बनाकर कमल खिलाता हूं

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsनामांकन भरने से पहले पीएम मोदी ने वाराणसी में बूथ कार्यकर्ताओं को किया संबोधितमैं बनारस कल ही जीत गया अब हर बूथ जीतने का काम बाकी: पीएम मोदी

वाराणसी में नामांकन भरने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों और खासकर राहुल गांधी पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कांग्रेस के 'चौकीदार चोर है' नारे का जवाब देते हुए कहा कि चाहे जितनी भी गंदी बात कही जाए वे उससे भी 'खाद' बनाकर उसमें कमल खिलाते हैं। पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि पीएम पद जिम्मेदारी का पद होता है और यह काम चाचा-भतीजे भाई, बहन के लिए नहीं है।

बकौल पीएम मोदी आजादी के बाद देश में यह पहला मौका है जब सत्ता के खिलाफ नहीं, सत्ता के पक्ष में लहर है। पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे 40 डिग्री तापमान में भी अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दें। पीएम ने कहा- 'मेरी एक इच्छा है जो गुजरात में पूरी नहीं हुई। आप इसे करेंगे? 21वीं सदी की ताकत हमारी माताएं-बहनों की बनने वाली हैं। अगर 100 वोट पुरुष के पड़ते हैं तो 105 वोट माताओं और बहनों के पड़ने चाहिए।'

'वाराणसी मैं कल ही जीत गया अब बूथ जीतना है'

पीएम ने गुरुवार के वाराणसी में रोडशो का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें जिस तरह कि प्रतिक्रिया नजर आई उससे साफ है कि वे वाराणसी का चुनाव जीत चुके हैं लेकिन कार्यकर्ताओं के सामने जिम्मेदारी बूथ जीतने की है। पीएम मोदी ने कहा- 'इस चुनाव के दो पहलू हैं- एक है काशी लोक सभा जीतना। मेरे हिसाब से ये काम कल पूरा हो गया है। मैं बनारस कल ही जीत गया। एक काम अभी बाकी है वो है पोलिंग बूथ जीतना और आपको एक भी पोलिंग बूथ बीजेपी का झंडा झुकने नहीं देना है।'

'मुझे भी मिला है पोस्टर लगाने का सौभाग्य'

पीएम मोदी ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा कि वे भी बूथ कार्यकर्ता रहे हैं और उन्हें भी दीवारों पर पोस्टर लगावे का सौभाग्य मिला। पीएम मोदी ने कहा, 'मोदी, अमित शाह, योगी सब कार्यकर्ता हैं। बनारस में मोदी नहीं छोटे कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैं।'

साथ ही पीएम ने कहा, 'आज पार्टी हमारी बढ़ी है उसका कारण टीवी या अखबार नहीं है। हम बड़े परिवार से नहीं आये हैं, हम छोटे-छोटे कार्यकर्ता हैं। जैसे रामजी के पास पूरी वानर सेना थी, जैसे कृष्ण जी के पास ग्वाले थे, वैसे ही भारत मां के हम सिपाही हैं। मेरे भीतर के कार्यकर्ता को मैंने कभी मरने नहीं दिया। प्रधानमंत्री के रूप में मैं जो जिम्मेदारी निभा रहा हूं उसमें भी और एक सांसद के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी के प्रति उतना ही सजग हूं।'

प्रियंका गांधी के चुनाव नहीं लड़ने पर भी बोले पीएम

पीएम मोदी ने बिना नाम लिये ही कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ने का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, 'अब मीडिया वाले भी मान जाएंगे कि मोदी जीत गया, इसलिए उनकी टीआरपी नहीं मिलेगी। वे वह यहां कवरेज नहीं करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं है। हर उम्मीदवार का सम्मान करना चाहिए। वह हमारा दुश्मन नहीं है। हेकड़ी मारने वालों की हालात 400 से 40 हो गए हैं। हमें सिर झुकाकर काम करना है।'

Web Title: lok sabha election 2019 pm narendra modi attack rahul gandhi says its pro-incumbency wave