सर्वे में दावा- एयर स्ट्राइक के बाद टॉप पर पहुंची पीएम मोदी की लोकप्रियता 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 7, 2019 02:03 AM2019-04-07T02:03:55+5:302019-04-07T02:03:55+5:30

सर्वे के मुताबिक हर 10 प्रतिभागियों में से चार लोगों का मानना है की नरेंद्र मोदी एक बर फिर देश के पीएम बनें।

lok sabha election 2019: PM Modi's popularity reached the top after Air Strike in the survey | सर्वे में दावा- एयर स्ट्राइक के बाद टॉप पर पहुंची पीएम मोदी की लोकप्रियता 

सर्वे में दावा- एयर स्ट्राइक के बाद टॉप पर पहुंची पीएम मोदी की लोकप्रियता 

भारतीय वायु सेना द्वारा 26 फरवरी 2019 को पीओके में घुसकर जैश - ए - मुहम्मद आतंकवादी संगठन के ठिकानों पर जबरदस्त कार्यवाही के बाद पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ गई है। पीएम मोदी की लोकप्रियता तब बढ़ी है जब देशभर में आम चुनाव होने को है। 

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी की लोकप्रियता को लेकर ब्लूमबर्ग ने एक सर्वे किया। एनबीटी ने इस सर्वे के हवाले से बताया कि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले नए जॉब कोटा, किसानों के खाते में सीधे कैश भेजने और एयर स्ट्राइक जैसे तीन बड़े फैसले से मोदी की लोकप्रियता में एक बार फिर टॉप पर पहुंचा दी है। 

सर्वे के मुताबिक हर 10 प्रतिभागियों में से चार लोगों का मानना है की नरेंद्र मोदी एक बर फिर देश के पीएम बनें। यानी 43 फीसदी लोग चाहते हैं कि देश के पीएम मोदी ही बनें। यह आंकाडा 2014 के चुनावों की तुलना में 7 फीसदी अधिक है। 

बता दें कि नई दिल्ली स्थित सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डिवेलपिंग सोसाइटीज (CSDS) के लोकनीति रिसर्च प्रोग्राम द्वारा 24 मार्च से 31 मार्च तक यह सर्वे कराया गया, जिसमें 10,010 लोगों ने भाग लिया। सर्वे में 29 में से 19 राज्यों के लोगों को शामिल किया गया। 

Web Title: lok sabha election 2019: PM Modi's popularity reached the top after Air Strike in the survey