एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान अभी भी अपने यहां शव गिन रहा है: पीएम मोदी

By विनीत कुमार | Published: March 29, 2019 12:27 PM2019-03-29T12:27:56+5:302019-03-29T12:27:56+5:30

पीएम ने अपने चुनावी भाषण में भारत के दो दिन पहले सफल A SAT परीक्षण का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि भारत अब अतंरिक्ष में भी चौकीदारी करने में सक्षम है।

lok sabha election 2019 pm modi in Odisha says since airstrike Pakistan still counting bodies | एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान अभी भी अपने यहां शव गिन रहा है: पीएम मोदी

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी ने ओडिशा के कोरापुट में चुनावी रैली में विपक्ष पर साधा निशानाA SAT और एयर स्ट्राइक का जिक्र कर पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरा भारत अब अंतरिक्ष में भी चौकीदारी करने सक्षम: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चुनावी रैली में एक बार फिर एयर स्ट्राइक और इसमें मारे गये आतंकियों की संख्या पर सवाल उठाने वालों पर निशाना साधा। ओडिशा के कोरापुट में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान अब भी आतंकियों के शव ही गिन रहा है। 

पीएम ने कहा, 'एयर स्ट्राइक के एक महीना हो गया और पाकिस्तान अभी भी शवों को गिन रहा है। जब भारत आतंकियों के खिलाफ एक्शन लेता है और उनके घर में घुस कर वार करता है तो यहां कुछ लोग सबूत मांगते हैं।'

पीएम ने इस दौरान भारत के दो दिन पहले सफल A SAT परीक्षण का भी जिक्र किया और कहा कि भारत अब अतंरिक्ष में भी चौकीदारी करने में सक्षम है। पीएम ने कहा, 'ओडिश दो दिन पहले ही एक ऐसी ऐतिहासिक उपलब्धि का गवाह बना जिसे पूरी दुनिया ने देखा। भारत अब अतंरिक्ष में चौकीदार करने में सक्षम है। दुनिया जहां इस पर गौर कर रही है और हमें अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है, वहीं कुछ लोग हैं जो केवल आरोप लगाते हैं, सवाल उठाते हैं और ऐसी उपलब्धि का मजाक बनाते हैं।'

पीएम ने कहा, 'ऐसा कर कुछ लोग वैज्ञानिकों और हमारे सैनिकों का अपमान कर रहे हैं। आप बताइए कि क्या आप ऐसे लोगों का समर्थन करेंगे जो हमारे वैज्ञानिकों का अपमान करते हैं। आप मजबूत सरकार चाहते हैं या मजबूर सरकार?' 

पीएम ने साथ ही कहा, '2014 में जब ओडिशा आया था तो कहा था पूरी ईमानदारी से, आपके प्रधानसेवक के तौर पर पूरी निष्ठा से सेवा करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। मैंने आपकी सेवा में मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी है। ओडिशा तभी मजबूत होगा जब यहां का आदिवासी, यहां का किसान, नौजवान आगे बढ़ेगा। यह तभी होगा जब यहां और केंद्र में दोनों ही जगहों पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार होगी।'

Web Title: lok sabha election 2019 pm modi in Odisha says since airstrike Pakistan still counting bodies