लोकसभा चुनाव 2019: चुनावी प्रचार के मामले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने छोड़ा पीएम मोदी को पीछे
By निखिल वर्मा | Published: May 17, 2019 05:35 PM2019-05-17T17:35:21+5:302019-05-17T17:35:21+5:30
पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 शानदार रहा, एक सकारात्मक भाव से चुनाव हुआ। पूर्ण बहुमत वाली सरकार पांच साल पूरे करके दोबारा जीतकर आए ये शायद देश में बहुत लंबे अर्से के बाद हो रहा है। ये अपने आप में बड़ी बात है।
पांच साल में पहली बार आज 17 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी उनके साथ मौजूद थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने बीजेपी के चुनावी अभियान पर विस्तृत चर्चा की।
पीएम मोदी से ज्यादा शाह ने किया प्रचार
अमित शाह ने बताया कि पीएम मोदी ने कुल 142 जनसभाओं को संबोधित किया है। इसके अलावा पीएम ने 4 रोड शो भी किए। पार्टी अध्यक्ष ने कहा, पीएम ने 1. 05 लाख किमी की यात्रा की है। पीएम नेअधिकांश जनसभाएं 40 डिग्री से 45 डिग्री के तापमान में की है।
वहीं बीजेपी अध्यक्ष ने अपने चुनावी प्रचार के बारे में कहा, उन्होंने करीब 312 लोकसभा सीटों पर 161 जनसभा की है। 18 रोड शो के साथ शाह ने 1.58 किलोमीटर की यात्रा की।
हमारी सरकार की एक विशेषता है, वो है आखिरी लाभार्थी तक लाभ पहुंचाना। बड़े परिश्रम के बाद ये होता है: पीएम मोदी https://t.co/vIMxxUPUsE#DeshKaGauravModi
— BJP LIVE (@BJPLive) May 17, 2019
बीजेपी नेता जनसभा
अमित शाह 161
नरेंद्र मोदी 142
योगी आदित्यनाथ 135
जयराम ठाकुर 106
देवेंद्र फडणवीस 91
विजय रुपाणी 86
त्रिवेंद्र सिंह रावत 58
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 शानदार रहा, एक सकारात्मक भाव से चुनाव हुआ। पूर्ण बहुमत वाली सरकार पांच साल पूरे करके दोबारा जीतकर आए ये शायद देश में बहुत लंबे अर्से के बाद हो रहा है। ये अपने आप में बड़ी बात है।