कल्याण सिंह और राजीव कुमार अपने पद से दें इस्तीफा : चिदंबरम

By भाषा | Updated: April 7, 2019 05:21 IST2019-04-07T05:21:58+5:302019-04-07T05:21:58+5:30

राजीव कुमार ने कांग्रेस की ‘न्याय’ योजना पर सवाल खड़े करते हुए इसकी आलोचना की थी। चुनाव आयोग ने इन दोनों को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन का जिम्मेदार पाया था और आगे से ऐसी टिप्पणी नहीं करने की नसीहत दी थी। 

lok sabha election 2019: P chidambaram demands Regine kalyan singh and rajiv kumar | कल्याण सिंह और राजीव कुमार अपने पद से दें इस्तीफा : चिदंबरम

कल्याण सिंह और राजीव कुमार अपने पद से दें इस्तीफा : चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले बयानों को लेकर राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह और नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा गलत ठहराए जाने के बाद दोनों को पद पर बने रहने का को कोई अधिकार नहीं है।

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘राज्यपाल और कल्याण सिंह और नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव आयोग द्वारा गलत ठहराए जाने के बाद इन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।’’ दरअसल, कल्याण ने बयान दिया था कि नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना देशहित में जरूरी है।

राजीव कुमार ने कांग्रेस की ‘न्याय’ योजना पर सवाल खड़े करते हुए इसकी आलोचना की थी। चुनाव आयोग ने इन दोनों को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन का जिम्मेदार पाया था और आगे से ऐसी टिप्पणी नहीं करने की नसीहत दी थी। 

Web Title: lok sabha election 2019: P chidambaram demands Regine kalyan singh and rajiv kumar