बीजेपी की जीत पर उमर अब्दुला का बयान, कहा- अगर बालाकोट नहीं हुआ होता तो कौन जाने क्या होता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 23, 2019 15:14 IST2019-05-23T15:14:05+5:302019-05-23T15:14:05+5:30

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जीतने वाला गठबंधन बनाने और पेशेवर प्रचार करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को दिया। उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘ एग्जिट पोल सही थे। भाजपा और राजग को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई।’’

Lok Sabha election 2019: Omar Abdullah Who can say what would've happened if Balakot had not happened | बीजेपी की जीत पर उमर अब्दुला का बयान, कहा- अगर बालाकोट नहीं हुआ होता तो कौन जाने क्या होता

बीजेपी की जीत पर उमर अब्दुला का बयान, कहा- अगर बालाकोट नहीं हुआ होता तो कौन जाने क्या होता

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने लोकसभा चुनाव में विपक्ष की करारी हार को देखते हुए कहा कि अगर बालाकोट नहीं हुआ होता तो कौन जानें क्या होता। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि बालाकोट के बाद विपक्ष ने अपना चांस खो दिया। 

उन्होंने कहा कि कई मुद्दे थे जिनपर चर्चा हो सकती थी, अगर चौकीदार चोर है का नारा सही होता। अब्दुला ने कहा कि अगर हम ग्रामीण इलाकों में परेशानी, रोजगार, आर्थिक पिछड़ापन पर ठीक से बात करते और बालाकोट की जगह पुलवामा पर सवाल उठाते तो शायद कुछ हो सकता था। इससे पहले उन्होंने लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के  लिए बीजेपी व एनडीए को बधाई दी। 



जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जीतने वाला गठबंधन बनाने और पेशेवर प्रचार करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को दिया। उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘ एग्जिट पोल सही थे। भाजपा और राजग को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई।’’ गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के आ रहे रुझानों में भाजपा को जबरदस्त जीत मिलती दिख रही है।

Web Title: Lok Sabha election 2019: Omar Abdullah Who can say what would've happened if Balakot had not happened



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Jammu And Kashmir Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/jammu-and-kashmir.