'कांग्रेस की सरकार में 85 पैसा किसी पंजे में जा रहा था': पीएम नरेंद्र मोदी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 2, 2019 13:58 IST2019-04-02T13:20:14+5:302019-04-02T13:58:20+5:30
Lok Sabha Election 2019: कालाहांडी में पीएम मोदी ने कहा, ''जब दिल्ली में कांग्रेस की रिमोट कंट्रोल वाली सरकार आयी, तो इन्होंने कहा कि 1 रुपए भेजने पर 15 पैसे नहीं, अब 16 पैसे पहुंचते हैं। यानि वर्षों बाद भी कांग्रेस के पंजे ने देश के गरीबों को सिर्फ 1 पैसे की राहत दी।''

ओडिशा में पीएम नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे।
Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव से पहले ओडिशा के कालाहांडी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ''इसी कालाहांडी में राजीव गांधी ने कहा था कि वो दिल्ली से एक रुपया भेजते हैं, तो गांव में 15 पैसे पहुंचता है। तब संसद से पंचायत तक सिर्फ कांग्रेस की ही सरकार थी। इसका मतलब ये है कि 85 पैसा किसी पंजे में जा रहा था।''
पीएम मोदी ने आगे कहा, ''जब दिल्ली में कांग्रेस की रिमोट कंट्रोल वाली सरकार आयी, तो इन्होंने कहा कि 1 रुपए भेजने पर 15 पैसे नहीं, अब 16 पैसे पहुंचते हैं। यानि वर्षों बाद भी कांग्रेस के पंजे ने देश के गरीबों को सिर्फ 1 पैसे की राहत दी।''
प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों से जो कांग्रेस नहीं कर पाई, वो उनकी सरकार ने सिर्फ 5 साल में कर दिखाया है। पीएम ने कहा, ''आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि अगर केंद्र सरकार दिल्ली से गरीब के लिए 100 पैसा भेजती है, तो वो पूरा का पूरा गरीब तक पहुंचता है।''
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने उन आठ करोड़ फर्जी लोगों को ढूंढ़ निकाला जो सरकारी सब्सिडी ले रहे थे। पीएम ने कहा, ''आप कल्पना कर सकते हैं कि देश का कितना ज्यादा पैसा बिचौलियों के पास जा रहा था, कालेधन में बदल रहा था। ये लीकेज बंद करने का काम केंद्र की भाजपा सरकार ने किया है।''
बता दें कि ओडिशा में 11 से 29 अप्रैल तक चार चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। कालाहांडी में 11 अप्रैल को मतदान होगा। बीजेपी ने ओडिशा के पुरी से संबित पात्रा को उम्मीदवार बनाया है।