पिता लालू प्रसाद यादव की तस्वीर के साथ मीसा भारती ने भरा नामांकन, मां राबड़ी देवी और भाई तेजप्रताप भी थे मौजूद 

By एस पी सिन्हा | Published: April 25, 2019 06:14 PM2019-04-25T18:14:59+5:302019-04-25T18:14:59+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बडी बेटी मीसा भारती ने आज पाटलिपुत्र सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. लालू की गैरमौजूदगी में नामांकन करने पहुंची मीसा ने अपने साथ अपने पिता लालू प्रसाद यादव की तस्वीर रखी थी.

lok sabha election 2019: misa bharti files nomination pataliputra bihar lok sabha seat with lalu pradesad yadav photo | पिता लालू प्रसाद यादव की तस्वीर के साथ मीसा भारती ने भरा नामांकन, मां राबड़ी देवी और भाई तेजप्रताप भी थे मौजूद 

मीसा भारती (फाइल फोटो)

Highlightsइस सीट से भाजपा ने रामकृपाल यादव को टिकट दिया है.2014 लोकसभा चुनाव की तरह ही यहां चाचा-भतीजी के बीच चुनावी जंग है.

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बडी बेटी मीसा भारती ने आज पाटलिपुत्र सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. लालू की गैरमौजूदगी में नामांकन करने पहुंची मीसा ने अपने साथ अपने पिता लालू प्रसाद यादव की तस्वीर रखी थी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मीसा भारती ने कहा कि पहली बार पिता के बिना नामांकन करने जा रही हूं, पाटलिपुत्रा की जनता हमारे साथ है.

मीसा ने कहा कि हमारे पिता साथ नहीं हैं, लेकिन उनका आशीर्वाद मेरे साथ हैं, जनता हमारे साथ है. वहीं, राबड़ी देवी ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए मीसा नामांकन कर रही है. पाटलिपुत्रा की पूरी जनता मीसा भारती और लालू यादव के साथ है, जीत को लेकर हम पूरी तरह से आश्वत हैं. नामांकन के समय भाई तेजप्रताप भी मौजूद थे. 

सीट को लेकर राजद में अंदरूनी कलह

मीसा भारती लालू यादव की तस्वीर लेकर ही घर से निकली थी. नामांकन पर्चा भरने के दौरान भी उन्होंने लालू यादव की तस्वीर हाथों में ले रखी थी. इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ थी. यहां बता दें कि इस सीट को लेकर राजद में अंदरूनी कलह सामने आ रही थी. लेकिन इस सीट से राजद ने फाइनल मीसा भारती को ही अपना उम्मीदवार बनाया. 

भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव देंगे कड़ी टक्कर

वहीं, इस सीट से भाजपा ने रामकृपाल यादव को टिकट दिया है. यहां से वर्तमान में सांसद और केन्द्र में मंत्री भी है. 2014 लोकसभा चुनाव की तरह ही यहां चाचा-भतीजी के बीच चुनावी जंग है. लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में 19 मई को यहां वोटिंग होगी.

मीसा के नामांकन के बाद रोड शो हुआ, जिसके बाद शिवाला चौक पर आयोजित जनसभा को दोनों भाई यानी तेजस्वी और तेजप्रताप अपनी बहन के लिए वोट मांगा. इस रोड शो के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहे.

Web Title: lok sabha election 2019: misa bharti files nomination pataliputra bihar lok sabha seat with lalu pradesad yadav photo