रेप के दोषी राज बल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को आरजेडी का टिकट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 22, 2019 19:07 IST2019-03-22T19:07:43+5:302019-03-22T19:07:43+5:30

Lok Sabha Election 2019: बिहार में महागठबंधन ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची में नवादा सीट से रेप मामले में सजा पाए राज बल्लभ यादव की पत्नी को भी शामिल किया है। वह आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी।

Lok Sabha Election 2019: Mahagathbandhan RJD Candidate Vibha Devi will contest from Nawada Constituency of Bihar and is wife of prisoner Raj Ballabh Yadav in Rape Case | रेप के दोषी राज बल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को आरजेडी का टिकट

लोकसभा चुनाव के लिए बिहार के नवादा से आजेडी ने रेप मामले में उम्रकैद काट रहे राज बल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को उम्मीदवार बनाया है। (राज बल्लभ यादव की फाइल फोटो)

Highlightsरेप मामले में सजायाफ्त राज बल्लभ यादव की पत्नी को टिकट देकर आरजेडी ने खेला जातिगत दांवनवादा सीट में यादवों की संख्या ज्यादा, उन्हें वोटरों में तब्दील करना चाहती है आरजेडी।

Lok Sabha Election 2019: बिहार में महागठबंधन ने लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का एलान कर दिया है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने नवादा से विभा देवी को उम्मीदवार बनाया है। विभा देवी सुर्खियों में इसलिए भी है क्योंकि वह नाबालिग से रेप मामले में उम्रकैद काट रहे राज बल्लभ यादव की पत्नी है। आरजेडी ने रेप के मामले में नाम आने के बाद राज बल्लभ को निलंबित कर दिया था। बिहार में पूर्व की आरजेडी सरकार में वह मंत्री भी रहे थे।

राज बल्लभ की पत्नी के नाम पर आरजेडी प्रत्याशी की मुहर ने चौंकाने का काम किया है। बता दें कि मौजूदा वक्त में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के गिरिराज सिंह नवादा से सांसद है। इस सीट से चार बार बीजेपी जीत चुकी है। इस बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में राम विलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) भी पहली दफा इस सीट से चुनाव लड़ने जा रही है।

राजनीतिक जानकारों की मानें तो राज बल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को नवादा से उम्मीदवार बनाने के पीछे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जातिगत कार्ड खेला है क्योंकि इस क्षेत्र में यादवों अच्छी खासी संख्या और पार्टी उन्हें वोटों में तब्दील करना चाहती है।

बता दें कि 2014 के आम चुनाव में नवादा से बीजेपी के गिरिराज सिंह 3,90,248 वोटों से विजयी हुई थे। उनके खाते में 44.12 फीसदी वोट आए थे। आरजेडी से राज बल्लभ यादव दूसरे नंबर पर रहे थे। तीसरे नंबर पर यहां जेडीयू के कौशल यादव रहे थे।

Web Title: Lok Sabha Election 2019: Mahagathbandhan RJD Candidate Vibha Devi will contest from Nawada Constituency of Bihar and is wife of prisoner Raj Ballabh Yadav in Rape Case