पीएम मोदी को वाराणसी में कांग्रेस के अजय राय समेत ये 25 उम्मीदवार दे रहे हैं चुनौती

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 14, 2019 09:53 IST2019-05-14T09:53:21+5:302019-05-14T09:53:21+5:30

पीएम मोदी के खिलाफ 2014 में 41 उम्मीदवार मैदान में खड़े थे। हालांकि, इस बार यह संख्य घटकर 25 हो गई है।

lok sabha election 2019 list of candidates varanasi contesting against pm narendra modi | पीएम मोदी को वाराणसी में कांग्रेस के अजय राय समेत ये 25 उम्मीदवार दे रहे हैं चुनौती

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव-2019 के आखिरी चरण का मतदान 19 मई को है और सभी की नजरें वाराणसी की ओर टिक गई है। वाराणसी सीट सातवें चरण की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार मैदान में हैं। जानकार मानते हैं कि पीएम मोदी के लिए वाराणसी से जीत हासिल करना बहुत मुश्किल नहीं होगा। कांग्रेस ने यहां से अजय राय को उतारा है जो पिछली बार भी पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। 

अजय राय के अलावा सपा-बसपा गठबंधन की बात करें तो उनके उम्मीदवार तेज बहादुर यादव का नामांकन रद्द हो चुका है। ऐसे में कोई और बड़ा उम्मीदवार वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ नजर नहीं आता है। शालिनी यादव जरूर समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से अजय राय समेत कुल 25 उम्मीदवार मैदान में हैं। पीएम मोदी के खिलाफ 2014 में 41 उम्मीदवार मैदान में खड़े थे।

पीएम मोदी के खिलाफ 25 उम्मीदवार मैदान में

पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी में आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, केरल और उत्तराखंड जैसे राज्यों से उम्मीदवार मैदान में हैं। महाराष्ट्र के किसान मनोहर आनंद राव पाटिल पीएम मोदी के खिलाफ मैदान में हैं। वह महात्मा गांधी की तरह वेश-भूषा में रहते हैं और गले में गांधी की तस्वीर भी लटकाते हैं। आनंद राव के अनुसार वह यहां पीएम मोदी को हराने नहीं आये हैं बल्कि किसानों की हालत बढ़ते भ्रष्टाचार की ओर पीएम का ध्यान दिलाना चाहते हैं।

ऐसे ही आंध्र प्रदेश से मानव विश्वमानव भी पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने आये हैं। मानव के पिता किसान रहे हैं जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। इनकी मां विशाखापट्टनम में कुली का काम करती हैं।

दूसरी ओर दिवंगत ओलंपियन मोहम्मद शाहिद की बेटी हिना शाहिद भी वाराणसी से मैदान में हैं। हिना के अनुसार वह महिलाओं के मुद्दे उठाने के लिए संसद पहुंचना चाहती हैं। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार हिना ने कहा, 'मैं जानती हूं कि मैं मोदी को नहीं हरा सकती लेकिन किसी को केवल इसलिए घर पर नहीं बैठना चाहिए कि वह मजबूत उम्मीदवार हैं।'

मनीष श्रीवास्तव भी छत्तीसगढ़ के रायपुर से हैं और पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं। वह चाहते हैं कि सरकार ऐसे नियम बनाये कि  सभी सरकारी कर्मचारी अपने बच्चों को पढ़ने के लिए सरकारी स्कूल में ही भेजे। साथ ही इलाज के लिए वे सरकार अस्पताल जाएं।

उत्तराखंड के हरिद्वार से ताल्लुक रखने वाले सुनील कुमार भी वाराणसी सीट से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। सुनील कहते हैं, 'मोदी की तरह मैं भी गंगा पुत्र हूं क्योंकि मैं भी गंगा के किनारे रहता हूं।' ऐसे ही लखनऊ के मलीहाबाद से शेख सिराज बाबा भी मोदी के खिलाफ मैदान में हैं। इसके अलावा कानपुर से कृषि वैज्ञानिक राम शरण राजपूत, वाराणसी से प्रेम नाथ शर्मा, बरेली से त्रिभुवन शर्मा, लेखक अमरेश मिश्रा भी पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

Web Title: lok sabha election 2019 list of candidates varanasi contesting against pm narendra modi