मंत्री के घर छापा पड़ने पर भड़के कुमारस्वामी, कहा- पीएम मोदी खुले में कर रहे असल सर्जिकल स्ट्राइक

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: March 28, 2019 17:10 IST2019-03-28T17:04:22+5:302019-03-28T17:10:08+5:30

Lok Sabha Election 2019: अपने मंत्री के आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद कुमारस्वामी ने पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया, ''पीएम नरेंद्र मोदी की असल सर्जिकल स्ट्राइक आईटी डिपार्टमेंट के जरिये खुले में की जा रही है..।''

Lok Sabha Election 2019: Karnataka CM HD Kumaraswamy says PM Narendra Modi real surgical strike is out in the open through IT dept raids | मंत्री के घर छापा पड़ने पर भड़के कुमारस्वामी, कहा- पीएम मोदी खुले में कर रहे असल सर्जिकल स्ट्राइक

कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि चुनाव के वक्त पीएम मोदी विरोधियों को परेशान करने के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Highlightsमंत्री के घर छापेमारी से नाराज कुमारस्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।कुमारस्वामी ने कहा कि चुनाव के वक्त पीएम मोदी विरोधियों को परेशान करने के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Lok Sabha Election 2019: एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी रैलियों में पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक को उपलब्धि के तौर पर गिनाना नहीं भूलते हैं, वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि पीएम ने असली सर्जिकल स्ट्राइक आयकर विभाग द्वारा खुले में की जा रही है। दरअसल, आयकर विभाग की एक टीम ने गुरुवार (28 मार्च) को तड़के कर्नाटक के लघु सिंचाई मंत्री सीएस पुत्ताराजू और उनके भतीजे के आवास पर छापेमारी की। मजे की बात यह है कि सीएम कुमारस्वामी ने पहले ही संभावित छापेमारी को लेकर बयान दिया था। 

कुमारस्वामी ने बुधवार (27 मार्च) को दावा किया था कि राज्य में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापे के लिए कई इलाकों से सीआरपीएफ को लाया गया है। कुमार स्वामी ने मांड्या में कहा था, ‘‘उनके पास विशिष्ट सूचना है कि देश के विभिन्न इलाकों से 200 से 300 सीआरपीएफ जवानों को लाया गया है। उन्हें यहां आयकर छापे डालने के लिए बुलवाया गया है।'' उन्होंने कहा था कि गुरुवार की सुबह पांच बजे से छापेमारी की जाएगी। 

आयकर विभाग की छापेमारी के बाद कुमारस्वामी ने पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया, ''पीएम नरेंद्र मोदी की असल सर्जिकल स्ट्राइक आईटी डिपार्टमेंट के जरिये खुले में की जा रही है। आईटी अधिकारी बालकृष्ण के लिए संवैधानिक पद की पेशकश ने पीएम के प्रतिशोध लेने के खेल में उनकी मदद की। चुनाव के समय विरोधियों को परेशान करने के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल बहुत खेदजनक है, चुनाव के दौरान भ्रष्ट अधिकारी विरोधियों को परेशान करने वाले हैं।''


एक और ट्वीट में कुमारस्वामी ने लिखा, ''सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव के वक्त जेडीएस और कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने के लिए आयकर विभाग का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने हमारे महत्पूर्ण नेताओं पर आईटी छापे मारने की योजना बनाई है। यह कुछ नहीं बस बदले की राजनीति है। हम इससे नहीं डरेंगे।''

पीटीआई के मुताबिक पुत्ताराजू ने कहा, ''मैं छापेमारी से डरा नहीं हूं जोकि चुनाव से संबंधित है। मैं जानना चाहता हूं कि कर्नाटक में कौन से बीजेपी नेता के घर छापेमारी की गई।'' सूत्रों के मुताबिक 10 से 15 छापे मारे गए। 


रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमारस्वामी ने चेतावनी दी है कि वह भी ममता बनर्जी की तरह व्यवहार कर सकते थे लेकिन नहीं किया।

Web Title: Lok Sabha Election 2019: Karnataka CM HD Kumaraswamy says PM Narendra Modi real surgical strike is out in the open through IT dept raids