लोकसभा चुनाव 2019: CPI से मिला JNU पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को टिकट, बेगूसराय से लड़ेंगे चुनाव

By एस पी सिन्हा | Updated: February 21, 2019 16:46 IST2019-02-21T16:45:37+5:302019-02-21T16:46:16+5:30

पार्टी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कन्हैया का बेगूसराय सीट से चुनाव लडना लगभग तय है. उम्मीद है कि राज्य कार्यकारिणी मार्च के पहले सप्ताह में होने वाली बैठक में उनके नाम को अनुमोदन कर देगी.

Lok sabha election 2019: kanhaiya kumar election in begusarai in bihar CPI | लोकसभा चुनाव 2019: CPI से मिला JNU पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को टिकट, बेगूसराय से लड़ेंगे चुनाव

लोकसभा चुनाव 2019: CPI से मिला JNU पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को टिकट, बेगूसराय से लड़ेंगे चुनाव

जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बेगूसराय से अपना लोकससभा उम्मीदवार घोषित कर दिया है. पार्टी की जिला कमेटी ने कन्हैया कुमार के नाम पर मुहर लगा दी है. बताया जा रहा है कि अब महागठबंधन से बेगूसराय सीट पर समझौते का इंतजार है.

पार्टी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कन्हैया का बेगूसराय सीट से चुनाव लडना लगभग तय है. उम्मीद है कि राज्य कार्यकारिणी मार्च के पहले सप्ताह में होने वाली बैठक में उनके नाम को अनुमोदन कर देगी. सूत्रों ने दावा किया है कि भाकपा का महागठबंधन से सीटों के तालमेल की वार्ता जारी है. 

लेकिन इतना तय है कि सीट शेयरिंग का मसला सुलझे या नहीं सुलझे, बेगूसराय से कन्हैया हर हाल में चुनाव लडेंगे. बेगूसराय के अलावा पार्टी तीन अन्य सीटों मोतिहारी, खगडिया और मधुबनी पर दावा कर रही है. भाकपा नेता डी. राजा इन सीटों पर अपना दावा लालू प्रसाद यादव से मिलकर जता चुके हैं. इन तीन सीटों पर फिलहाल महागठबंधन में अनिर्णय की स्थिति है. यहां बता दें कि कन्हैया कुमार को लेकर लगातार दावा किया जा रहा था कि वह महागठबंधन में बेगूसराय सीट के उम्मीदवार होंगे. हालांकि राजद ने कभी इस बात का समर्थन नहीं किया है. भाकपा ने 17 जनवरी को साफ किया था कि इस मुद्दे को लेकर राजद प्रमुख लालू यादव से बात चल रही है.

पार्टी के सदस्य जल्द ही रांची रिम्स में लालू यादव से इस मसले पर मुलाकात करने भी जाएंगे. बताया जा रहा है कि राम देव वर्मा को उजियारपुर सीट देने की बात पर फैसला किया जा रहा है. हालांकि महागठबंधन में अभी भी कन्हैया कुमार को लेकर पेंच फंसा हुआ है. दरअसल, राजद किसी भी सीट पर जोखिम नहीं उठाना चाहती है क्योंकि दिल्ली पुलिस ने तीन साल पुराने जेएनयू मामले में कन्हैया कुमार समेत अन्य लोगों पर चार्जशीट दायर किया है.

 

Web Title: Lok sabha election 2019: kanhaiya kumar election in begusarai in bihar CPI