लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी के 'चौकीदार' बनने के बाद अब हार्दिक पटेल हुए बेरोजगार
By विनीत कुमार | Updated: March 19, 2019 08:53 IST2019-03-19T08:53:28+5:302019-03-19T08:53:28+5:30
हार्दिक पटेल पिछले ही हफ्ते कांग्रेस का दामन थामा था। सोशल मीडिया पर भी हार्दिक पटेल के इस नये मुहिम की चर्चा है।

लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी के 'चौकीदार' बनने के बाद अब हार्दिक पटेल हुए बेरोजगार
लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मैं भी चौकीदार' के जवाब में कांग्रेस में हाल में शामिल हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी अपना ट्विटर नाम बदल लिया है। हार्दिक पटेल ने ट्विटर पर अपने नाम के बेरोजगार लगाया है। हार्दिक पटेल पिछले ही हफ्ते कांग्रेस का दामन थामा था। सोशल मीडिया पर भी हार्दिक पटेल के इस नये मुहिम की चर्चा है। इससे पहले शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के 'मैं भी चौकीदार' मुहिम की शुरुआत की थी।
