लोकसभा चुनाव 2019: थल सेना के पूर्व उप प्रमुख शरत चंद बीजेपी में हुए शामिल

By भाषा | Updated: April 6, 2019 22:03 IST2019-04-06T22:03:19+5:302019-04-06T22:03:19+5:30

शरत चंद जून 1979 में गढ़वाल राइफल्स में शामिल हुए थे और वह पिछले साल एक जून को उप सेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

Lok sabha election 2019: Former Vice Army Chief Sarath Chand joins BJP | लोकसभा चुनाव 2019: थल सेना के पूर्व उप प्रमुख शरत चंद बीजेपी में हुए शामिल

लोकसभा चुनाव 2019: थल सेना के पूर्व उप प्रमुख शरत चंद बीजेपी में हुए शामिल

थल सेना के पूर्व उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) शरत चंद शनिवार को भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मौजूदगी में भगवा पार्टी में शामिल हो गए। शरत चंद जून 1979 में गढ़वाल राइफल्स में शामिल हुए थे और वह पिछले साल एक जून को उप सेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वह सेना में हर स्तर पर कई अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘आज के वैश्विक परिदृश्य में देश को मजबूत नेतृत्व की जरूरत है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से प्रेरित हूं , इसी कारण में भाजपा में शामिल हो रहा हूं।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा ने सैनिकों के लिए काफी कुछ किया है।

चंद पिछले साल उप सेना प्रमुख के तौर पर संसद की एक समिति के समक्ष पेश हुए थे और उन्होंने कहा था कि 2018-19 के लिए रक्षा बजट में अपर्याप्त आवंटन होने से सेना के आधुनिकीकरण की योजना पर ऐसे समय में असर पड़ेगा जब चीन की सेना अमेरिका के स्तर पर पहुंचने की दौड़ में लगी है। उन्होंने यह भी कहा था कि सेना के 68 प्रतिशत संसाधन पुराने जमाने के हैं। धन की कमी से मौजूदा संसाधनों के कामकाज पर भी असर पड़ेगा।

Web Title: Lok sabha election 2019: Former Vice Army Chief Sarath Chand joins BJP