उदित राज ने ईवीएम विवाद पर की विवादित टिप्पणी, सुप्रीम कोर्ट के बारे में कही ये बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 22, 2019 11:54 AM2019-05-22T11:54:18+5:302019-05-22T11:54:18+5:30

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मगंलवार को शत-प्रतिशत वीवीपैट पर्चे के मिलान की याचिका खारिज कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह बार-बार एक ही मामले पर सुनवाई नहीं करेगा।

lok sabha election 2019 evm controversy udit raj tweet on supreme court | उदित राज ने ईवीएम विवाद पर की विवादित टिप्पणी, सुप्रीम कोर्ट के बारे में कही ये बात

उदित राज (फाइल फोटो)

Highlightsईवीएम विवाद पर उदित राज ने ट्वीट कर पूछा- 'सुप्रीम कोर्ट धांधली में शामिल है क्या?' उदित राज ने चुनाव आयोग पर भी उठाये सवाल, कहा- बिक गया है आयोगलोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे उदित राज

बीजेपी से नाराजगी जताते हुए कांग्रेस में शामिल हुए उदित राज ने ईवीएम विवाद पर सुप्रीम कोर्ट को लेकर विवादित टिप्पणी की है। उदित राज ने ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'एससी क्यों नहीं चाहता कि VVPAT की सारी पर्चियों को गिना जाए क्या वो भी धाँधली में शामिल है।' उदित ने इस ट्वीट में प्रियंका गांधी, कांग्रेस और पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी को भी टैग किया है।

उदित राज ने साथ ही चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े करते हुए लिखा है कि आयोग बिक चुका है। उदित राज ने आरोप लगाया कि बीजेपी की जीत के लिए ही चुनाव को 7 चरणों में आयोजित कराया गया और उसे जहां-जहां ईवीएम बदलनी होगी, उसने बदल लिया होगा। उदित ने ट्वीट किया, 'BJP को जहां-जहां EVM बदलनी थी बदल ली होगी इसीलिए तो चुनाव सात चरणों मे कराया गया। आप की कोई नहीं सुनेगा चिल्लाते रहिए, लिखने से कुछ नहीं होगा, रोड पर आना पड़ेगा। अगर देश को इन अंग्रेजो के गुलामों से  बचाना है तो आन्दोलन करना पड़ेगा साहब। चुनाव आयोग बिक चुका है।' 

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मगंलवार को शत-प्रतिशत वीवीपैट पर्चे के मिलान की याचिका खारिज कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह बार-बार एक ही मामले पर सुनवाई नहीं करेगा। मई के शुरुआती हफ्ते में भी वीवीपैट और ईवीएम का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था। कोर्ट ने तब इस मामले पर चुनाव आयोग से जवाब मांगा था। नई व्यवस्था के तहत इस बार एक विधानसभा क्षेत्र में पांच ईवीएम के वीवीपैट के पर्चे का मिलान किया जाएगा।  

गौरतलब है कि चुनाव खत्म होने के साथ ही ईवीएम में कथित तौर पर गड़बड़ी और इसके 'हेराफेरी' को लेकर विवाद मचा हुआ है। विपक्षी पार्टियां लगातार आरोप लगा रही हैं कि ईवीएम के साथ गड़बड़ी की कोशिश की जा रही है। ईवीएम विवाद पर बिहार-यूपी में भी कई जगहों पर विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली थी। वहीं, विपक्षी दल भी चुनाव आयोग से मिले थे। दूसरी ओर चुनाव आयोग ने भरोसा जताया है कि मशीने पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

Web Title: lok sabha election 2019 evm controversy udit raj tweet on supreme court