Video: डिंपल यादव ने महागठबंधन की रैली में मायावती के छुए पैर, बसपा सुप्रीमो ने 'बहू' कह कर दिया आशीर्वाद

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 26, 2019 13:44 IST2019-04-26T13:27:23+5:302019-04-26T13:44:59+5:30

सपा-बसपा गठबंधन की एकजुटता का उदारहण 19 अप्रैल को मैनपुरी की रैली में भी देखा गया था। यहां 24 सालों की रंजिश को भुलाकर मायावती और मुलायम सिंह यादव एक मंच पर आए थे।

Lok sabha election 2019: Dimple yadav touches mayawati’s feet she calls her bahu | Video: डिंपल यादव ने महागठबंधन की रैली में मायावती के छुए पैर, बसपा सुप्रीमो ने 'बहू' कह कर दिया आशीर्वाद

मायावती और डिंपल यादव

Highlightsडिंपल यादव कन्नौज से नामांकन पत्र दाखिल कर चुकी हैं। मायावती कन्नौज में डिंपल यादव के लिए वोट मांगने गईं थी। मायावती इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लडेंगी। 

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती और  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से मौजूदा सांसद डिंपल यादव ने 25 अप्रैल को कन्नौज में रैली की। कन्नौज की इस रैली में मंच पर डिंपल यादव ने मायावती के पैर छूकर आशीर्वाद लिए थे। इसके बाद मायावती ने डिंपल यादव को बहू कह कर आशीर्वाद दिया। मायावती कन्नौज में डिंपल यादव के लिए वोट मांगने गईं थी। मायावती इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लडेंगी। 

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कन्नौज से सांसद हैं और एक बार फिर यहां से चुनावी मैदान में हैं। रैली में डिंपल यादव ने कहा कि सपा बसपा के बीच गठबंधन हो जाने के बाद जीत का अन्तर बहुत बड़ा होगा। कन्नौज में इस बार दिलचस्प लड़ाई देखने को मिलेगी। पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से एसपी की उम्मीदवार डिंपल यादव को बीजेपी के सुब्रत पाठक से कड़ी टक्कर मिली थी। 

मायावती ने कहा कि सपा के साथ गठबंधन के बाद डिंपल यादव को पूरे दिल से अपने खुद के परिवार की बहू मानती हूं। अखिलेश यादव के बारे में उन्होंने कहा कि वे मुझे बड़ा ही मानकर चलते हैं जिससे इनकी पत्नी का हमारे परिवार के साथ खास रिश्ता बन गया है और आगे भी बना रहेगा।

सपा-बसपा गठबंधन की एकजुटता का उदारहण 19 अप्रैल को मैनपुरी की रैली में भी देखा गया था। यहां 24 सालों की रंजिश को भुलाकर मायावती और मुलायम सिंह यादव एक मंच पर आए थे। मायावती ने यहां  मुलायम के लिए वोट मांगे थे। 

डिंपल यादव कन्नौज से  नामांकन पत्र दाखिल कर चुकी हैं।  इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सपा उपाध्यक्ष किरणमय नंदा व महासचिव रामगोपाल यादव, बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, जया बच्चन भी मौजूद थीं। 

देखें वीडियो 


 

English summary :
Dimple Yadav, wife of akhilesh yadav, Bahujan Samaj Party (BSP) supremo Mayawati and SP president Akhilesh Yadav and current MP from Kannauj, held a rally in Kannauj on 25th April. On this stage of Kannauj rally, Dimple Yadav blessed Mayawati by touching her feet.


Web Title: Lok sabha election 2019: Dimple yadav touches mayawati’s feet she calls her bahu



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh.