लोकसभा चुनाव: कृष्णा तीरथ की घर वापसी, बीजेपी छोड़ फिर थामा कांग्रेस का हाथ

By विनीत कुमार | Published: April 12, 2019 03:24 PM2019-04-12T15:24:50+5:302019-04-12T15:34:02+5:30

कृष्णा यूपीए सरकार में बाल विकास मंत्री रही थीं। हालांकि, 2014 में पश्चिमी दिल्ली सीट पर हार के बाद वह 2014 में बीजेपी में शामिल हो गई थीं।

lok sabha election 2019 Delhi Former Union Minister Krishna Tirath quits BJP rejoins Congress | लोकसभा चुनाव: कृष्णा तीरथ की घर वापसी, बीजेपी छोड़ फिर थामा कांग्रेस का हाथ

कृष्णा तीरथ (फोटो- एएनआई)

मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय मंत्री रहीं कृष्णा तीरथ ने बीजेपी को छोड़कर एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कृष्णा शुक्रवार को अभिषेक मनु सिंघवी और पीसी चाको की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुईं। कृष्णा यूपीए सरकार में बाल विकास मंत्री रही थीं। हालांकि, 2014 में पश्चिमी दिल्ली सीट पर हार के बाद वह 2014 में बीजेपी में शामिल हो गई थीं। 


दिल्ली की राजनीति में कृष्णा तीरथ को बड़ा दलित चेहरा माना जाता है।

Web Title: lok sabha election 2019 Delhi Former Union Minister Krishna Tirath quits BJP rejoins Congress