लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार (2 मार्च) को घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी, एके एंटनी समेत कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में जारी घोषणा पत्र में शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार मुद्दों के साथ कई बड़े वादे किए गए।
राहुल गांधी ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर शिक्षा के लिए जीडीपी का 6 फीसदी पैसा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने इसे घटाने का काम किया है।
साल 2014 आम चुनाव की बात करें तो कांग्रेस की घोषणा पत्र में देश में मिडल, हायर एजुकेशन पर जोर देने की बात कही थी। इसके अलावा क्षेत्रों का जीईआर बढ़ाने और छात्रों के हितों के लिए नेशनल स्टूडेंट कमीशन बनाने पर जोर दिया था।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई न्यूनतम आय योजना (NYAY) की उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही रोजगार, शिक्षा और किसान भी उनकी प्राथमिकता में शामिल होंगे। राहुल ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में उन्ही बातों को शामिल किया गया है जिसे पूरा किया जाएगा।
बता दें कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र का नाम 'जन आवाज' दिया है। इस जन आवाज घोषणा पत्र के कवर पेज पर 'हम निभाएंगे' नाम दिया है। घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बताया कि मेनिफेस्टो में पांच बड़े आइडिया है।
कांग्रेस घोषणा पत्र के पांच बड़े थीम- सबसे पहला थीम है न्याय का थीम- 10 लाख युवाओं को ग्राम पंचायत में रोजगार देगी- किसानों के लिए-किसानों का बजट आएगा, किसानों के बैंक लोन पर-किसान कर्जा नहीं देगा तो क्रिमिनल ऑफेंस नहीं होगा- शिक्षा: जीडीपी का 6 फीसदी पैसा हिन्दुस्तान के शिक्षा के लिए दिया जाएगा- स्वास्थ्य : हम सरकारी अस्पतालों को मजबूत करेंगे।