हरियाणा बीजेपी के नेता और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को अपने इस्तीफे की पेशकश की है. राज्यसभा से सांसद चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेन्द्र सिंह को हरियाणा के हिसार से पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवार बनाया है.
चौधरी बीरेंद्र सिंह मोदी सरकार में इस्पात मंत्री हैं. फिलहाल राज्यसभा से सांसद हैं.
बीरेंद्र सिंह हरियाणा के मजबूत जाट नेता माने जाते हैं. बीजेपी में आने से पहले कांग्रेस में लम्बे समय तक रह चुके हैं.
2014 के लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद और हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया था.
इस्पात मंत्री से पहले पंचायती राज का विभाग भी संभाल चुके हैं.