लाइव न्यूज़ :

भाजपा को 280 से ज्यादा सीटें मिलेगी, राजग की सीटें 300 के पार होंगी : पी मुरलीधर राव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 17, 2019 13:14 IST

माधव की टिप्पणी पर चर्चा करते हुए राव ने कहा, ‘‘मेरी पूरी पार्टी उनसे सहमत नहीं है। केवल मैं अकेला नहीं हूं। मेरी पार्टी के अध्यक्ष, मेरे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और मेरी पार्टी ने उनके विचारों पर असहमति जताई है और मुझे भी मालूम चला कि उन्होंने अपने साक्षात्कार के बाद अपनी राय बदल ली है।’’ राव ने कहा, ‘‘मेरी राय में हमें 300 से ज्यादा सीटें मिलेगी या अपनी खुद की 280 से अधिक सीटें मिलेंगी।’’

Open in App
ठळक मुद्देपार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी ने 19 मई को आखिरी चरण के चुनाव के मद्देनजर कहा, ‘‘हालांकि वे हमें संयुक्त चुनौती देना चाहते थे लेकिन वे ऐसा कर नहीं पाए।’’ उत्तर प्रदेश में पार्टी की संभावित सीटों के बारे में राव ने कहा कि केंद्र में सरकार होने के कारण भाजपा की स्थिति मजबूत देखी जा रही है।

भाजपा नेता राम माधव के आकलन को खारिज करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता पी मुरलीधर राव ने कहा कि भगवा पार्टी को 280 से अधिक सीटें मिलेंगी जबकि राजग की सीटों की संख्या 300 के पार होंगी।

राम माधव ने कहा था कि भाजपा को सरकार बनाने के लिए सहयोगियों के समर्थन की जरूरत होगी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव जैसे क्षेत्रीय नेता राष्ट्रीय संदर्भ में अप्रासंगिक है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके तेलंगाना के समकक्ष के चंद्रशेखर राव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हर कोई प्रधानमंत्री बनने के बारे में सोच रहा है वो भी यह सोचे बिना कि उनकी पार्टी को चुनाव में कितनी सीटें मिलेंगी।

हाल के साक्षात्कार में माधव की टिप्पणी पर चर्चा करते हुए राव ने कहा, ‘‘मेरी पूरी पार्टी उनसे सहमत नहीं है। केवल मैं अकेला नहीं हूं। मेरी पार्टी के अध्यक्ष, मेरे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और मेरी पार्टी ने उनके विचारों पर असहमति जताई है और मुझे भी मालूम चला कि उन्होंने अपने साक्षात्कार के बाद अपनी राय बदल ली है।’’ राव ने कहा, ‘‘मेरी राय में हमें 300 से ज्यादा सीटें मिलेगी या अपनी खुद की 280 से अधिक सीटें मिलेंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम इसे राजग सरकार बता रहे हैं। 2014 में भी हमने राजग सरकार बनाई थी लेकिन हमें अपना खुद का बहुमत मिला था। तो यही स्थिति जारी रहेगी।’’ मोदी ने इस सप्ताह बिहार में एक रैली में कहा था कि भाजपा की खुद की सीटें 300 का आंकड़ा पार करेंगी।

कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा से लड़ने के लिए एक संयुक्त मोर्चा नहीं बना पाए

राव के अनुसार, कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा से लड़ने के लिए एक संयुक्त मोर्चा नहीं बना पाए। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी ने 19 मई को आखिरी चरण के चुनाव के मद्देनजर कहा, ‘‘हालांकि वे हमें संयुक्त चुनौती देना चाहते थे लेकिन वे ऐसा कर नहीं पाए।’’

उत्तर प्रदेश में पार्टी की संभावित सीटों के बारे में राव ने कहा कि केंद्र में सरकार होने के कारण भाजपा की स्थिति मजबूत देखी जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘इसके कारण लोग मायावती को दिल्ली के लिए कोई विकल्प नहीं मानते। अखिलेश यादव भी दिल्ली के लिए कोई विकल्प नहीं है। यहां तक कि इन पार्टियों के मतदाता भी सोचते हैं कि हमें क्यों इस पार्टी के लिए वोट करना चाहिए जब वे दिल्ली के संदर्भ में प्रासंगिक नहीं हैं।’’

उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन का जिक्र करते हुए राव ने कहा कि उनकी राजनीति राज्य में काम नहीं आएगी और भाजपा उत्तर प्रदेश तथा पूरे उत्तर भारत में अपनी स्थिति में सुधार करेगी। केसीआर की टिप्पणी कि अगला प्रधानमंत्री दक्षिण भारत से होना चाहिए, इस पर राव ने कहा कि हर कोई प्रधानमंत्री बनने के बारे में सोच रहा है चाहे उनके पास पर्याप्त सीटें हो या नहीं।

राव ने कहा कि पार्टी को इस बार भी राजस्थान में सभी सीटें मिलेंगी। बिहार के बारे में उन्होंने कहा कि राज्य में मोदी लहर चल रही है। राव ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दलों द्वारा उठाए भ्रष्टाचार और राफेल विमान सौदे का मुद्दा उनके खिलाफ ही गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सभी विपक्षी दलों को 23 मई के बार इसका अहसास होगा। मैं देश के कई हिस्सों में गया और वहां मैंने लोगों से बात की और वहां वह यह मानने के लिए तैयार नहीं हैं कि मोदी भ्रष्ट हो सकते हैं। इसलिए उन पर हमला करके कांग्रेस या पूरे विपक्ष को कोई फायदा नहीं मिला।’’ 

टॅग्स :लोकसभा चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसनरेंद्र मोदीअमित शाहराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो