लोकसभा चुनाव 2019: बंगाल को भेदने में सफल हुई बीजेपी, लेकिन ओडिशा ने नवीन पटनायक का साथ नहीं छोड़ा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 23, 2019 03:16 PM2019-05-23T15:16:43+5:302019-05-23T15:16:43+5:30

एग्जिट पोल ने ओडिशा में भी बीजेपी को 10 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया था लेकिन नवीन बाबू के राज्य में बीजेपी का मिशन सफल होता हुआ नहीं दिख रहा है. बीजेपी 5 सीटों पर आगे चल रही है लेकिन नवीन पटनायक अभी भी 15 सीटों पर बढ़त लेकर बहुत आगे हैं.

lok sabha election 2019: BJP won in bengal but not successfull in odisha | लोकसभा चुनाव 2019: बंगाल को भेदने में सफल हुई बीजेपी, लेकिन ओडिशा ने नवीन पटनायक का साथ नहीं छोड़ा

लोकसभा चुनाव 2019: बंगाल को भेदने में सफल हुई बीजेपी, लेकिन ओडिशा ने नवीन पटनायक का साथ नहीं छोड़ा

बीजेपी बंगाल में 18 सीटों पर आगे चल रही है. एग्जिट पोल में इस बात का अंदेशा जताया गया था कि बंगाल में अमित शाह का भगवा मिशन सफल होने वाला है. एग्जिट पोल ने ओडिशा में भी बीजेपी को 10 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया था लेकिन नवीन बाबू के राज्य में बीजेपी का मिशन सफल होता हुआ नहीं दिख रहा है. बीजेपी 5 सीटों पर आगे चल रही है लेकिन नवीन पटनायक अभी भी 15 सीटों पर बढ़त लेकर बहुत आगे हैं. 

लोकसभा चुनाव 2019 में मोदी लहर नहीं बल्कि सुनामी सामने आई है. रुझानों में बीजेपी अकेले दम पर 300 पर कर चुकी है. वहीं यूपीए 100 के भीतर सिमटती हुई दिख रही है. एनडीए 350 के आंकड़ों को पार कर चुकी है. 

ब्रांड मोदी के आगे विपक्ष का हर मुद्दा धाराशायी हो गया है. इस बीच खबर है कि पीएम शाम में छह बजे देश को संबोधित करेंगे. वहीं, शाम में बीजेपी संसदीय दल की बैठक भी होने वाली हैं. पीएम मोदी ने इस बार खुद 145 रैलियां की थी जिसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश और उसके बाद बंगाल में की थी. 

कल पीएम ने मंत्रिमंडल की बैठक भी बुलाई है. बीजेपी ने 'मोदी है तो मुमकिन है' के नारे के साथ चुनाव लड़ा था जिसका असर चुनावी नतीजों पर पड़ा है. हिंदी हार्टलैंड को बीजेपी ने एकतरफ़ा जीत लिया है. यूपी में महागठबंधन का कोई ख़ास असर बीजेपी की सेहत पर नहीं पड़ा है. बीजेपी यूपी में 60 सीटों के आसपास दिख रही है. खुद राहुल गांधी अमेठी से पीछे चल रहे हैं.  स्मृति ईरानी 11 हजार वोट से आगे चल रही हैं.  
 

Web Title: lok sabha election 2019: BJP won in bengal but not successfull in odisha