एनडीए में सीट पर चर्चा,  शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- भाजपा को 280 सीट के आंकड़े पर पहुंच पाना ‘‘थोड़ा मुश्किल”

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 7, 2019 04:23 PM2019-05-07T16:23:50+5:302019-05-07T16:23:50+5:30

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भाजपा महासचिव राम माधव के बयान को दोहराया है कि भाजपा लोकसभा में पूर्ण बहुमत नहीं पा सकेगी और उसे अगली सरकार के गठन के लिए सहयोगियों पर निर्भर रहना होगा।

lok sabha election 2019 "BJP Will Fall Short Of Majority": Sena's Sanjay Raut Echoes Ram Madhav. | एनडीए में सीट पर चर्चा,  शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- भाजपा को 280 सीट के आंकड़े पर पहुंच पाना ‘‘थोड़ा मुश्किल”

शिवसेना राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा होगी। हमें खुशी होगी अगर मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं।

Highlightsराउत ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनते हैं तो शिवसेना को खुशी होगी।माधव ने कहा था, “अगर हम अपने दम पर 271 सीटें ला पाएं तो हम बहुत खुश होंगे।” साथ ही उन्होंने कहा था, “राजग के साथ हम आसानी से बहुमत हासिल करेंगे।” 

शिवसेना के एक नेता ने भाजपा महासचिव राम माधव के बयान को दोहराया है कि भाजपा लोकसभा में पूर्ण बहुमत नहीं पा सकेगी और उसे अगली सरकार के गठन के लिए सहयोगियों पर निर्भर रहना होगा। शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि भाजपा के लिए 280 सीट के आंकड़े पर पहुंच पाना ‘‘थोड़ा मुश्किल” दिख रहा है जैसा कि वह 2014 के चुनावों में कर पाई थी।

राउत ने एक टीवी चैनल से कहा, “राम माधव ने जो कहा वह सही है। राजग अगली सरकार बनाएगी। भाजपा सबसे बड़ी पार्टी होगी। फिलहाल, भाजपा के लिए अपने दम पर 280-282 के आंकड़े तक पहुंच पाना मुश्किल दिख रहा है लेकिन हमारा राजग “परिवार” बहुमत के आंकड़े को पार कर जाएगा।”

राउत ने मंगलवार को कहा कि अगर नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनते हैं तो शिवसेना को खुशी होगी। राउत ने कहा, “मैं राम माधव के बयान का स्वागत करता हूं और शिवसेना राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा होगी। हमें खुशी होगी अगर मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं।”

उद्धव ठाकरे नीत पार्टी के निवर्तमान लोकसभा में 18 सदस्य हैं और वह भाजपा की बड़ी सहयोगी है। यह महाराष्ट्र में भाजपा नीत सरकार का भी हिस्सा है। राम माधव ने पिछले हफ्ते एक मीडिया साक्षात्कार में कहा था कि लोकसभा चुनावों के बाद भाजपा को अगली सरकार बनाने के लिए सहयोगियों के समर्थन की जरूरत होगी।

माधव ने कहा था, “अगर हम अपने दम पर 271 सीटें ला पाएं तो हम बहुत खुश होंगे।” साथ ही उन्होंने कहा था, “राजग के साथ हम आसानी से बहुमत हासिल करेंगे।” 

Web Title: lok sabha election 2019 "BJP Will Fall Short Of Majority": Sena's Sanjay Raut Echoes Ram Madhav.