लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहले लिस्ट में बीजेपी ने कुल 182 उम्मीदवारों की घोषणा की है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कैबिनट मंत्री जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उम्मीदवारों की घोषणा की।
बीजेपी की पहली लिस्ट में कुल 182 उम्मीदवारों का नाम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी से, राजनाथ सिंह लखनऊ से, नितिन गडकरी नागपुर से चुनाव लड़ेंगे।
यहां देखें पूरी लिस्ट
बुधवार (20 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में उम्मीदवारों का नाम तय किया गया था। बताया गया था कि इन बैठकों में भाजपा ने सात पूर्वोत्तर राज्यों, बिहार, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में अपने उम्मीदवार लगभग तय कर लिए हैं। पार्टी इससे पहले आंध्रप्रदेश, अरूणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है ।