लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, शाहनवाज हुसैन को दी जिम्मेदारी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 26, 2019 16:10 IST2019-03-26T16:10:00+5:302019-03-26T16:10:23+5:30
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के बाद बिहार में स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है।

शहनवाज हुसैन । लोकसभा चुनाव 2019
लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 42 लोगों का नाम शामिल है। इससे पहले बीजेपी ने यूपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी।
बिहार में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शीर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम है। इसके अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गड़करी, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है। बिहार में बीजेपी स्टार प्रचारकों में सीएम योगी का नाम 15वें नंबर, सुशील मोदी का 21वें नंबर और केंद्रीय मंत्री गिरिराज का नाम 23वें पायदान पर है।
BJP releases list of 42 star campaigners for phase 1 and 2 of #LokSabhaElections2019 from Bihar. pic.twitter.com/xdcS3U9rU7
— ANI (@ANI) March 26, 2019
शाहनावाज हुसैन को जिम्मेदारी
बिहार में बीजेपी ने पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन को बड़ी जिम्मेदारी दी है। शाहनवाज का नाम स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया। हालांकि शाहनावाज हुसैन को इस बार टिकट नहीं दिया है। लेकिन पार्टी ने उन्हें पार्टी को जीत हासिल करने की जिम्मेदारी है।