लोकसभा चुनाव 2019: भोपाल में सक्रिय हुए भाजपा के दिग्गज, मालवा अंचल पर विशेष निगाहें

By राजेंद्र पाराशर | Updated: May 7, 2019 23:18 IST2019-05-07T23:18:39+5:302019-05-07T23:18:39+5:30

मध्यप्रदेश में अब तक 13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हो चुका है. शेष 16 लोकसभा क्षेत्रों को लेकर भाजपा गंभीर नजर आ रही है. इसके चलते भाजपा ने एक बार फिर रणनीति बदली है और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ प्रदेश के नेताओं की बैठकों का दौर तेज हो गया है.

lok sabha election 2019: BJP prominent leaders active in bhopal including amit shah | लोकसभा चुनाव 2019: भोपाल में सक्रिय हुए भाजपा के दिग्गज, मालवा अंचल पर विशेष निगाहें

लोकसभा चुनाव 2019: भोपाल में सक्रिय हुए भाजपा के दिग्गज, मालवा अंचल पर विशेष निगाहें

Highlightsमध्यप्रदेश में अब तक 13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हो चुका है.भाजपा के गुजरात प्रभारी ओ.पी. माथुर को राष्ट्रीय नेतृत्व ने भोपाल भेज दिया है.

मध्यप्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव से पहले अब भाजपा ने शेष 16 लोकसभा सीटों के लिए प्रदेश में दिग्गजों को उतारने का फैसला किया है. इसके चलते अब भोपाल में भाजपा के दिग्गज नेता पहुंचने लगे हैं. ये नेता भोपाल संसदीय क्षेत्र के अलावा मालवा अंचल की सभी सीटों पर सीधी नजर रखेंगे.

मध्यप्रदेश में अब तक 13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हो चुका है. शेष 16 लोकसभा क्षेत्रों को लेकर भाजपा गंभीर नजर आ रही है. इसके चलते भाजपा ने एक बार फिर रणनीति बदली है और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ प्रदेश के नेताओं की बैठकों का दौर तेज हो गया है.

दो चरणों के चुनाव में प्रदेश के नेताओं का ज्यादा दखल रहा, लेकिन अब राष्ट्रीय नेता प्रदेश के नेताओं के साथ मिलकर चुनावी रणनीति बनाएंगे. इसके चलते भोपाल में अब दिग्गज नेताओं का आना भी शुरु हो गया है.

अमित शाह भी हुए सक्रिय 

भाजपा के गुजरात प्रभारी ओ.पी. माथुर को राष्ट्रीय नेतृत्व ने भोपाल भेज दिया है. वे यहां पर 10 मई तक रहकर चुनावी रणनीति बनाएंगे. माथुर के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर राष्ट्रीय महामंत्री डा. अनिल जैन ने भी भोपाल में मोर्चा संभाला है.

उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने भी भोपाल संसदीय क्षेत्र के प्रचार का फीडबैक लिया और सारे मंडलों की बैठक ली. जैन के अलावा भाजपा के प्रदेश प्रभारी डा. विनय सहस्त्रबुद्धे भोपाल में ही हैं. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और शिवराज सिंह चौहान लगातार सभाएं कर रहे हैं.

यहां उल्लेखनीय है कि ओ.पी. माथुर 2003 में मध्यप्रदेश के प्रभारी थे, तब कांग्रेस की सरकार को हराकर भाजपा ने अपनी सरकार बनाई थी.

माथुर को एक बार फिर मध्यप्रदेश में भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने सक्रिय किया है. उन्हें विशेषकर भोपाल संसदीय क्षेत्र में सक्रिय किया जा रहा है.

Web Title: lok sabha election 2019: BJP prominent leaders active in bhopal including amit shah