लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी अब इस नये नारे के साथ उतरेगी मैदान में, राष्ट्रवाद को भी पार्टी बनायेगी मुद्दा

By नितिन अग्रवाल | Published: March 6, 2019 09:27 AM2019-03-06T09:27:49+5:302019-03-06T09:31:49+5:30

इससे पहले 'नामुमिकन अब मुमिकन है' का नारा मोदी सरकार ने अपनी योजनाओं के प्रसार-प्रचार को ध्यान में रखते हुए दिया था।

lok sabha election 2019 bjp may come up with modi hai to mumkin hai slogan | लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी अब इस नये नारे के साथ उतरेगी मैदान में, राष्ट्रवाद को भी पार्टी बनायेगी मुद्दा

लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी अब इस नये नारे के साथ उतरेगी मैदान में, राष्ट्रवाद को भी पार्टी बनायेगी मुद्दा

Highlightsबीजेपी कर रही थी 'नामुमिकन अब मुमिकन है' नारे पर कामपुलवामा आतंकी हमले और फिर भारत के एयर स्ट्राइक के बाद नई रणनीति'अबकी बार, फिर मोदी सरकार' का नारा भी छूटेगा पीछे

इस बार लोकसभा चुनाव- 2019 के दौरान बीजेपी नये नारे के साथ मैदान नें उतर सकती है। बताया जा रहा है कि पार्टी सरकार के नारे 'नामुमिकन अब मुमिकन है' को 'मोदी है तो मुमिकन है' के रूप में पेश करने की योजना बना रही है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर पार्टी ने इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने 'मोदी है तो मुमिकन है' का नारा राजस्थान के टोंक में मंच से बोलकर इसका संकेत दे दिया है कि आने वाले चुनाव में यही भाजपा का नारा होने वाला है। सूत्रों के अनुसार एयर स्ट्राइक के बाद बने माहौल से भाजपा विपक्षी दलों पर मनोवैज्ञानिक जीत हासिल कर चुकी है। चुनाव में इससे निश्चित तौर पर राजनीतिक फायदा होगा। 

प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने जिस तरह आतंकवाद और एयरस्ट्राइक पर खुलकर बोलना शुरू किया है उसे भी यह स्पष्ट हो रहा है कि भाजपा राष्ट्रवाद को मुद्दा बनाएगी। भाजपा के केंद्रीय इकाई के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार कांग्रेस और दूसरी पार्टियों ने जिस तरह से एयर स्ट्राइक को लेकर सरकार पर सवाल उठा रही हैं उससे भाजपा को राष्ट्रवाद को मुद्दा बनाने में मदद मिल रही है। उन्हें जब तक इसका अहसास होगा भाजपा काफी आगे निकल चुकी होगी। 

वह जिस रास्ते पर चल रहे हैं उससे उनका अपना पारंपरिक मतदाता भी सहमत नहीं होगा। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या राष्ट्रवाद मोदी सरकार के कामकाज के मुद्दे पर हावी हो जाएगा? इस पर पार्टी के नेता कहते हैं कि आम लोग मोदी सरकार के कामकाज से लाभान्वित हुए ही हैं राष्ट्रवाद की भावना इन लोगों को एकजुट करेगी। 

गौरतलब है कि 'नामुमिकन अब मुमिकन है' का नारा मोदी सरकार ने अपनी योजनाओं के प्रसार-प्रचार को ध्यान में रखते हुए दिया था। इसके तहत जनधन, मुद्रा, उज्जवला, आयुष्मान भारत, सौभाग्य, प्रधानमंत्री फसल बीमा और बाकि तमाम योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है। 

'अबकी बार, फिर मोदी सरकार' 

इससे पहले भाजपा की ओर से 'अबकी बार, फिर मोदी सरकार' को चुनावी नारे के रूप में पेश किया जा रहा था। दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में इसकी झलक देखने को मिली थी। लेकिन पुलवामा आतंकी हमले के बाद बदली परिस्थितयों में भाजपा नेताओं को मोदी हैं तो मुमिकन है ज्यादा सटीक और कारगर लग रहा है।

English summary :
Lok sabha chunav 2019 Latest News: This time, in the Lok Sabha elections-2019, BJP can planting with new slogans. It is being told that the party government is planning to present the slogan Modi hai to Mumkin Hai".


Web Title: lok sabha election 2019 bjp may come up with modi hai to mumkin hai slogan