लाइव न्यूज़ :

अनुपम खेर की रैली में बीजेपी नहीं जुटा पाई भीड़, कार्यक्रम स्थल से अभिनेता को लौटना पड़ा वापस

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 7, 2019 12:18 IST

किरण खेर चंडीगढ़ से दोबार चुनावी मैदान में हैं। किरण खेर ने 2014 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन रेलवे मंत्री और चार बार के सांसद पवन कुमार बंसल को हराया था। 

Open in App
ठळक मुद्देबीजेपी पार्टी के कार्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम में 200 व्यक्ति वहां आने वाले थे। लेकिन आयोजक भीड़ की व्यवस्था नहीं कर पाए। किरण खेर के चंडीगढ़ नामांकन के दौरान उनके पति खेर मौजूद थे।

अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी पत्नी और बीजेपी की चंडीगढ़ से उम्मीदवार किरण खेर के लिए प्रचार करने में लगे हुए हैं। लेकिन बीजेपी ने छह मई को अभिनेता अनुपम खेर की चुनावी रैली के पहले दो निर्धारित कार्यक्रम कैंसिल किए। कार्यक्रम स्थल पर भीड़ ना होने की वजह से पार्टी को चुनावी सभा कैंसिल करनी पड़ी।

पहली सार्वजनिक बैठक चंडीगढ़ के सेक्टर 28-सी के एक आवासीय क्षेत्र में शाम 4 बजे होनी थी। हालाँकि, इसे अंतिम समय पर रद्द किया गया। जिसमें कई पार्टी नेताओं और मीडिया को भी कोई जानकारी नहीं थी, क्योंकि यहां लगी सारी कुर्सियों खाली थी और कोई उचित व्यवस्था भी नहीं थी।

बीजेपी ने व्यवस्था ना करने पाने को बताया कार्यक्रम रद्द करने का जिम्मेदार 

एक अंग्रेजी वेबसाइट को रैली के आयोजकों में से मन्नू भसीन ने कहा कि उन्हें पार्टी कार्यालय से टेंट लगवाना था लेकिन समय पर नहीं मिलने की वजह से वो टेंट नहीं लगवा पाए। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी पार्टी भीड़ नहीं जुटा सकी थी, इसलिए कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा था। लेकिन पार्टी इसे व्यवस्था ना करने पाने की वजह दे रही है। 

बीजेपी पार्टी उस वक्त और भी ज्यादा शर्मिंदगी में थी जब अभिनेता अनुपम खेर को जनसभा में शामिल हुए बिना सेक्टर 35-सी के आंतरिक बाजार से ही वापस जाना पड़ा क्योंकि आयोजन के निर्धारित समय (शाम 5 बजे) पर व्यवस्था नहीं की गई थी और भीड़ भी नहीं थी। 

कार्यक्रम स्थल को खाली देखकर लौट गए अनुपम खेर

अनुपम खेर जब कार्यक्रम स्थल के पास पहुंचे तो उन्होंने अपनी कार की खिड़की से टैंट की ओर देखा और वापस चले गए। समारोह हालांकि बाद में शाम 6 बजे के बाद शुरू हुआ। पार्षद हीरा नेगी को लगभग 50 लोगों की सभा को संबोधित करने के लिए कहा गया था।

बीजेपी पार्टी के कार्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम में 200 व्यक्ति वहां आने वाले थे। लेकिन आयोजक भीड़ की व्यवस्था नहीं कर पाए। हालांकि आयोजक प्रीति वर्मा ने इसे पार्टी कार्यालय से समय पर टेंट न मिलने के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

किरण खेर चंडीगढ़ से दोबार चुनावी मैदान में

किरण खेर चंडीगढ़ से दोबार चुनावी मैदान में हैं। किरण खेर के चंडीगढ़ नामांकन के दौरान उनके पति खेर मौजूद थे। चंडीगढ़ की रहने वाली किरण खेर ने 2014 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन रेलवे मंत्री और चार बार के सांसद पवन कुमार बंसल को हराया था। 

चुनावी हलफनामे में किरण खेर ने बताया कि उनके पास चल संपत्ति 16.97 करोड़ रुपये और 13.97 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। अनुपम खेर की चल संपत्ति 14.86 करोड़ रुपये है।  

टॅग्स :अनुपम खेरचंडीगढ़लोकसभा चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीVIRAL: अनुपम खेर ने किया 'तौबा तौबा' पर डांस, देखें वायरल वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीAnupam Kher: फिर सिनेमाघरों में आएगी Tanvi The Great, अनुपम खेर ने 'तन्वी' को फिर से रिलीज करने पर कहा

बॉलीवुड चुस्कीAnupam Kher, Kirron's 40th Wedding Anniversary: ‘इंस्टाग्राम’ पर खास पोस्ट, वीडियो शेयर, पढ़िए क्या लिखा

भारतकौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? इन तीन दावेदारों पर सबकी नजर...

बॉलीवुड चुस्कीHappy Birthday Anupam Kher: आसान नहीं थी फिल्म इंडस्ट्री की राह, फिर भी नहीं मानी हार..., आज बड़े अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार हैं अनुपम खेर; जानें उनके बारे में

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत