लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनावः न घर-न गाड़ी, बेरोजगार हैं कन्हैया कुमार लेकिन सालाना आय 8.5 लाख रुपये

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 12, 2019 15:52 IST

हलफनामे के अनुसार, कन्हैया के पास 24,000 रुपये नकद और बैंक में कुल 3,57,848 रुपये बचत है। उनके पास कोई कृषि योग्य भूमि नहीं है। कन्हैया एक अचल संपत्ति के मालिक हैं, जो बेगूसराय के बिहट में उनका पैतृक घर है।

Open in App
ठळक मुद्देबेगूसराय में कन्हैया का मुख्य मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री भाजपा नेता गिरिराज सिंह से बेगूसराय में चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को मतदान होना है।कन्हैया कुमार को बॉलीवुड से जमकर सपोर्ट मिल रहा है।

दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रसंघ से राजनीति की पारी शुरू करने वाले कन्हैया कुमार के पास न कोई घर है और न ही कोई गाड़ी है। यही नहीं, कन्हैया बेरोजगार भी हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 में बेगूसराय सीट से बतौर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में खम ठोंक रहे कन्हैया बेरोजगार हैं, हालांकि उनकी सालाना आय 8.5 लाख रुपये है।

हलफनामे के अनुसार, कन्हैया के पास 24,000 रुपये नकद और बैंक में कुल 3,57,848 रुपये बचत है। उनके पास कोई कृषि योग्य भूमि नहीं है। कन्हैया एक अचल संपत्ति के मालिक हैं, जो बेगूसराय के बिहट में उनका पैतृक घर है। हालांकि इस घर में उनके परिवार के अन्य सदस्यों (भाई-बहन) की भी हिस्सेदारी है। हलफनामे में इस घर की कीमत 2 लाख रुपये बताई गई है।

जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया ने हलफनामे में कहा है कि उनकी सालाना आय 8.5 लाख रुपये है। कुमार ने कहा कि बिहार टू तिहाड़ नाम की उनकी किताब से कमाई हो रही है और विभिन्न संस्थानों में दिए गए व्याख्यान हैं।

कन्हैया कुमार पर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं

कन्हैया पर धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, अनाधिकृत सभा करने और देशद्रोह से संबंधित पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं, जो अभी लंबित हैं। बेगूसराय में कन्हैया का मुख्य मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री भाजपा नेता गिरिराज सिंह से है। हालांकि राष्ट्रीय जनता दल के तनवीर हसन इस मुकाबले को त्रिकोणात्मक बनाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। बेगूसराय में चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को मतदान होना है।

बॉलीवुड से जमकर सपोर्ट मिल रहा है

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर माहौल काफी गर्मा चुका है और बॉलीवुड के सितारे भी जमकर ट्वीट कर रहे हैं। कन्हैया कुमार को बॉलीवुड से जमकर सपोर्ट मिल रहा है। पहले केआरके और स्वरा भास्कर ने उन्हें लेकर ट्वीट किए। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने भी उनका हैसला बढ़ाने का काम किया है। शबाना आजमी ने ट्विटर पर लिखा है कि कन्हैया कुमार में उम्मीद और सच्चाई दोनों ही बसती है। कुमार में ईमानदारी बसती है। कन्हैया में सच्चाई बसती है। लड़ो, शानदार लड़ाई लड़ो।'

क्या चुनाव के बाद कन्हैया कुमार शादी करेंगे?

कन्हैया कुमार से जब शादी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी इसमें समय लगेगा। क्या चुनाव के बाद कन्हैया कुमार शादी करेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि 'परेशानी का साथी ढूंढने' में समय लगेगा। मां पहले से ही परेशान है। जब पूछा गया कि जब आप जेएनयू में पीएचडी करने गए तब गांव के लोगों का इस पर क्या रिएक्शन था। कुमार ने कहा कि जेएनयू के बारे में गांव के लोगों को पता ही नहीं था। लोग पूछते थे क्या करते हो? कब तक पढ़ोगे, अब कमाना चाहिए। कन्हैया की मां ने बताया कि लोग कहते थे कि आप लोग कन्हैया को कमाने के लिए क्यों नहीं बोलते?

क्राउड फंडिंग से जुटाए 80 लाख रु.

गौरतलब है कि कन्हैया ने चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग के जरिए 8० लाख रुपए जुटाए हैं। उन्होंने 26 मार्च को www.ourdemocracy.in नाम से वेबसाइट शुरू की थी। 14 दिनों में 80 लाख रुपए जुटा भी लिए। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।

Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटVIDEO: रोहित-यशस्वी की विस्फोटक पारी, अफ्रीकी गेंदबाजों पर बरसी चौकों-छक्कों की बारिश

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत