लोकसभा चुनावः न घर-न गाड़ी, बेरोजगार हैं कन्हैया कुमार लेकिन सालाना आय 8.5 लाख रुपये

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 12, 2019 15:52 IST2019-04-12T15:52:20+5:302019-04-12T15:52:20+5:30

हलफनामे के अनुसार, कन्हैया के पास 24,000 रुपये नकद और बैंक में कुल 3,57,848 रुपये बचत है। उनके पास कोई कृषि योग्य भूमि नहीं है। कन्हैया एक अचल संपत्ति के मालिक हैं, जो बेगूसराय के बिहट में उनका पैतृक घर है।

lok sabha Election 2019 bihar kanhaiya kumar assets begusarai | लोकसभा चुनावः न घर-न गाड़ी, बेरोजगार हैं कन्हैया कुमार लेकिन सालाना आय 8.5 लाख रुपये

लोकसभा चुनावः न घर-न गाड़ी, बेरोजगार हैं कन्हैया कुमार लेकिन सालाना आय 8.5 लाख रुपये

Highlightsबेगूसराय में कन्हैया का मुख्य मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री भाजपा नेता गिरिराज सिंह से बेगूसराय में चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को मतदान होना है।कन्हैया कुमार को बॉलीवुड से जमकर सपोर्ट मिल रहा है।

दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रसंघ से राजनीति की पारी शुरू करने वाले कन्हैया कुमार के पास न कोई घर है और न ही कोई गाड़ी है। यही नहीं, कन्हैया बेरोजगार भी हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 में बेगूसराय सीट से बतौर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में खम ठोंक रहे कन्हैया बेरोजगार हैं, हालांकि उनकी सालाना आय 8.5 लाख रुपये है।

हलफनामे के अनुसार, कन्हैया के पास 24,000 रुपये नकद और बैंक में कुल 3,57,848 रुपये बचत है। उनके पास कोई कृषि योग्य भूमि नहीं है। कन्हैया एक अचल संपत्ति के मालिक हैं, जो बेगूसराय के बिहट में उनका पैतृक घर है। हालांकि इस घर में उनके परिवार के अन्य सदस्यों (भाई-बहन) की भी हिस्सेदारी है। हलफनामे में इस घर की कीमत 2 लाख रुपये बताई गई है।

जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया ने हलफनामे में कहा है कि उनकी सालाना आय 8.5 लाख रुपये है। कुमार ने कहा कि बिहार टू तिहाड़ नाम की उनकी किताब से कमाई हो रही है और विभिन्न संस्थानों में दिए गए व्याख्यान हैं।

कन्हैया कुमार पर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं

कन्हैया पर धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, अनाधिकृत सभा करने और देशद्रोह से संबंधित पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं, जो अभी लंबित हैं। बेगूसराय में कन्हैया का मुख्य मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री भाजपा नेता गिरिराज सिंह से है। हालांकि राष्ट्रीय जनता दल के तनवीर हसन इस मुकाबले को त्रिकोणात्मक बनाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। बेगूसराय में चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को मतदान होना है।

बॉलीवुड से जमकर सपोर्ट मिल रहा है

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर माहौल काफी गर्मा चुका है और बॉलीवुड के सितारे भी जमकर ट्वीट कर रहे हैं। कन्हैया कुमार को बॉलीवुड से जमकर सपोर्ट मिल रहा है। पहले केआरके और स्वरा भास्कर ने उन्हें लेकर ट्वीट किए। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने भी उनका हैसला बढ़ाने का काम किया है। शबाना आजमी ने ट्विटर पर लिखा है कि कन्हैया कुमार में उम्मीद और सच्चाई दोनों ही बसती है। कुमार में ईमानदारी बसती है। कन्हैया में सच्चाई बसती है। लड़ो, शानदार लड़ाई लड़ो।'

क्या चुनाव के बाद कन्हैया कुमार शादी करेंगे?

कन्हैया कुमार से जब शादी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी इसमें समय लगेगा। क्या चुनाव के बाद कन्हैया कुमार शादी करेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि 'परेशानी का साथी ढूंढने' में समय लगेगा। मां पहले से ही परेशान है। जब पूछा गया कि जब आप जेएनयू में पीएचडी करने गए तब गांव के लोगों का इस पर क्या रिएक्शन था। कुमार ने कहा कि जेएनयू के बारे में गांव के लोगों को पता ही नहीं था। लोग पूछते थे क्या करते हो? कब तक पढ़ोगे, अब कमाना चाहिए। कन्हैया की मां ने बताया कि लोग कहते थे कि आप लोग कन्हैया को कमाने के लिए क्यों नहीं बोलते?

क्राउड फंडिंग से जुटाए 80 लाख रु.

गौरतलब है कि कन्हैया ने चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग के जरिए 8० लाख रुपए जुटाए हैं। उन्होंने 26 मार्च को www.ourdemocracy.in नाम से वेबसाइट शुरू की थी। 14 दिनों में 80 लाख रुपए जुटा भी लिए। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।

Web Title: lok sabha Election 2019 bihar kanhaiya kumar assets begusarai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे