बाहुबली विधायक अनंत सिंह को लेकर महागठबंधन में मची खलबली, लालू प्रसाद यादव पर टिकी नजर
By एस पी सिन्हा | Updated: January 6, 2019 18:21 IST2019-01-06T18:21:39+5:302019-01-06T18:21:39+5:30
रालोस नागमणि ने कहा है कि अनंत सिंह जनाधार वाले नेता हैं. वे मुंगेर लोकसभा सीट पर चुनाव लडना चाहते हैं. वे वहां से महागठबंधन के सबसे बेहतर उम्मीदवार हो सकते हैं.

बाहुबली विधायक अनंत सिंह को लेकर महागठबंधन में मची खलबली, लालू प्रसाद यादव पर टिकी नजर
बिहार में महागठबंधन के अंदर बाहुबली विधायक अनंत सिंह को लेकर खलबली मच गई है. इस बार रालोसपा ने मुंगेर लोकसभा सीट से अनंत सिंह की दावेदारी का समर्थन किया है. उन्हें लेकर महागठबंधन में पक्ष-विपक्ष में बयानबाजी शुरू है. एक धडा उनकी एंट्री चाहता है तो दूसरा इसके विरोध में है.
रालोस नागमणि ने कहा है कि अनंत सिंह जनाधार वाले नेता हैं. वे मुंगेर लोकसभा सीट पर चुनाव लडना चाहते हैं. वे वहां से महागठबंधन के सबसे बेहतर उम्मीदवार हो सकते हैं. अगर महागठबंधन उन्हें टिकट दे तो वे काफी वोटों से जीतेंगे. रालोसपा नेता नागमणि ने कहा कि इसके लिए मैंने लालू यादव से भी मांग की है.
नागमणि के इस बयान से एक ओर जहां महागठबंधन में हडकंप मच गया है. वहीं, पक्ष-विपक्ष में बयानबाजी भी शुरू हो गई है. उल्लेखनीय है कि महागठबंधन में अनंत सिंह के प्रवेश को लेकर लालू प्रसाद यादव के बडे बेटे तेज प्रताप यादव व छोटे बेटे तेजस्वी यादव में मतभेद देखने को मिला था. तेज प्रताप यादव ने अनंत सिंह का महागठबंधन में स्वागत किया था तो उनके भाई तेजस्वी यादव ने बिना किसी के नाम लिये साफ-साफ कह दिया कि "बैड एलीमेंट" के लिए महागठबंधन में कोई जगह नहीं है.
यहां बता दें कि अनंत सिंह फिलहाल मोकामा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं. दो दिनों पहले बाहुबली विधायक अनंत सिंह कहा था कि वे मुंगेर लोकसभा सीट से चुनाव लडेंगे. उन्होंने कहा कि यदि कोई पार्टी उन्हें उम्मीदवारी नहीं देती है तो वे बतौर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरेंगे. उन्होंने लालू प्रसाद यादव को बडे जनाधार वाला तथा अपना पसंदीदा नेता भी बताया है. यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इस सीट से जदयू की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश के करीबी ललन सिंह को चुनाव लडाने की तैयारी चल रही है.