अमित शाह का राहुल गांधी पर वार, कहा- क्यों.. पाकिस्तानी आपके चचेरे भाई लगते हैं क्या?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 3, 2019 07:09 PM2019-04-03T19:09:03+5:302019-04-03T19:10:06+5:30

Lok Sabha Election 2019: शाह ने कहा, ''अगर आप नरेंद्र मोदी सरकार चुनते हैं, तो अगले 5 वर्षों में हम देश से हर एक घुसपैठियों को बाहर निकाल देंगे। घुसपैठिए हमारे देश को दीमक की तरह खा रहे हैं।

Lok Sabha Election 2019: Amit Shah asks Rahul Gandhi in Rally, Are Pakistanis your cousin | अमित शाह का राहुल गांधी पर वार, कहा- क्यों.. पाकिस्तानी आपके चचेरे भाई लगते हैं क्या?

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहली बार गुजरात के गांधीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं और उसके लिए चुनावी सभाओं में विरोधियों को निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं।

Highlightsसैम पित्रोदा के बयान को लेकर अमित शाह ने राहुल गांधी से पूछा- क्या पाकिस्तानी आपके चचेरे भाई लगते हैं?शाह बोले- अगर आप नरेंद्र मोदी सरकार चुनते हैं, तो अगले 5 वर्षों में हम देश से हर एक घुसपैठियों को बाहर निकाल देंगे।

Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार (3 अप्रैल) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी में रैली की। अमित शाह ने पिछले दिनों आए कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा कि बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। बीजेपी अध्यक्ष शाह ने कहा, ''एयरस्ट्राइक राहुल बाबा को हजम नहीं हो रही है। उनके गुरु सैम पित्रोदा कहते हैं ''कुछ लोगों की हरकतों के कारण देश पे हमला नहीं करना चाहिए''। क्यों आपके चचेरे भाई लगते हैं क्या? ''

शाह ने आगे कहा, ''अगर आप नरेंद्र मोदी सरकार चुनते हैं, तो अगले 5 वर्षों में हम देश से हर एक घुसपैठियों को बाहर निकाल देंगे। घुसपैठिए हमारे देश को दीमक की तरह खा रहे हैं। वे जम्मू की आबादी बदलना चाहते हैं। जब तक भाजपा सरकार है, हम ऐसा नहीं होने देंगे।''


बीजेपी अध्यक्ष इस बार पहली दफा लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें गुजरात के गांधीनगर से प्रत्याशी बनाया गया है। यह सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी यहां से 6 बार चुने गए। इस बार पार्टी ने उनकी बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया है।

वहीं, अपनी चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को ढकोसला पत्र करार दिया। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में देशद्रोह और अफ्सफा जैसे कानूनों को हटाने का वादा किया है, जिसे बीजेपी राष्ट्रवाद से जोड़ते हुए कांग्रेस पर हमलावर है।

Web Title: Lok Sabha Election 2019: Amit Shah asks Rahul Gandhi in Rally, Are Pakistanis your cousin