लोकसभा चुनाव: अखिलेश यादव का आरोप- पूरे भारत में ईवीएम गड़बड़, बीजेपी को जा रहा है वोट

By विनीत कुमार | Published: April 23, 2019 12:02 PM2019-04-23T12:02:39+5:302019-04-23T12:02:39+5:30

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनावी प्रक्रिया के लिहाज से आपराधिक लापरवाही है, वह चुनावी प्रक्रिया, जिस पर 50 हजार करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।

lok sabha election 2019 akhilesh yadav questions evm 3rd phase of voting | लोकसभा चुनाव: अखिलेश यादव का आरोप- पूरे भारत में ईवीएम गड़बड़, बीजेपी को जा रहा है वोट

अखिलेश यादव ने ईवीएम में गड़बड़ी के लगाये आरोप (फाइल फोटो)

Highlightsतीसरे चरण के लिए जारी मतदान के बीच अखिलेश यादव ने लगाए आरोपअखिलेश यादव ने कहा कि पूरे भारत में ईवीएम में या तो गड़बड़ी है या वोट बीजेपी को जा रहा हैअखिलेश ने कहा, 'मशीनें खराब होंगी तो लोकतंत्र कैसे मजबूत होगा।'

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को तीसरे चरण के लिए जारी मतदान के बीच ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाये हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे भारत में ईवीएम या तो गड़बड़ हैं या फिर भाजपा के पक्ष में वोट डाल रही हैं। इससे पहले रामपुर में 300 से अधिक ईवीएम में खराबी की शिकायत सामने आई। यह शिकायत आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने की।

रामपुर में आजम खान और बीजेपी की जया प्रदा के बीच मुख्य मुकाबला है। अखिलेश ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'पूरे भारत में ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) या तो खराब हैं या फिर बीजेपी के लिए वोट कर रही हैं।' अखिलेश ने कहा, 'जिलाधिकारी कहते हैं कि निर्वाचन अधिकारियों के पास ईवीएम चलाने की ट्रेनिंग नहीं है। साढे़ तीन सौ से अधिक ईवीएम बदली जा रही हैं।' 

सपा प्रमुख ने साथ ही कहा कि यह चुनावी प्रक्रिया के लिहाज से आपराधिक लापरवाही है, वह चुनावी प्रक्रिया, जिस पर 50 हजार करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। अखिलेश ने कहा, 'मशीनें खराब होंगी तो लोकतंत्र कैसे मजबूत होगा। मैं चाहता हूं कि बिना मशीनें खराब हुए वोटिंग हो।'

इससे पहले अखिलेश ने सैफई में पत्नी डिंपल यादव के साथ मतदान किया। उत्तर प्रदेश में दस सीटों के लिए तीसरे चरण के तहत आज मतदान हो रहा है। लोकसभा चुनाव-2019 के तीसरे चरण में गुजरात की सभी 26 और केरल की सभी 20 सीटों के साथ असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में 14-14, ओडिशा की छह, पश्चिम बंगाल की पांच, गोवा की दो और दादर नगर हवेली, दमन दीव और त्रिपुरा की एक-एक सीट पर भी मतदान जारी है।

English summary :
Third phase of polling is going on in Lok sabha election: EVMs in India are either mess or are casting votes in the BJP's favor. Earlier, more than 300 EVMs in Rampur were found not working properly. This complaint was made by Azam Khan's son Abdullah Azam.


Web Title: lok sabha election 2019 akhilesh yadav questions evm 3rd phase of voting