महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः 85-85-85 सीट पर लड़ेंगे महा विकास आघाड़ी घटक दल?, 18 सीट समाजवादी पार्टी, पीडब्ल्यूपी, माकपा, भाकपा और ‘आप’ को देंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 23, 2024 10:03 PM2024-10-23T22:03:47+5:302024-10-23T22:26:48+5:30

Maharashtra Assembly Elections: कांग्रेस, राकांपा (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) के गठबंधन ‘महा विकास आघाड़ी’ (एमवीए) ने बुधवार को महाराष्ट्र में 85-85 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की।

Maharashtra Assembly Elections Will 3 constituents Maha Vikas Aghadi contest 85-85-85 seats will give 18 seats Samajwadi Party, PWP, CPI(M), CPI and AAP | महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः 85-85-85 सीट पर लड़ेंगे महा विकास आघाड़ी घटक दल?, 18 सीट समाजवादी पार्टी, पीडब्ल्यूपी, माकपा, भाकपा और ‘आप’ को देंगे

file photo

Highlightsसमाजवादी पार्टी, पीडब्ल्यूपी, माकपा, भाकपा और ‘आप’ को शामिल करेंगे।हम सौहार्दपूर्ण ढंग से 270 सीट पर सहमति पर पहुंचे हैं। नाना पटोले ने कहा कि बाकी सीट छोटी पार्टियों के लिए छोड़ी जाएंगी।

Maharashtra Assembly Elections: कांग्रेस, राकांपा (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) के गठबंधन ‘महा विकास आघाडी’ (एमवीए) ने बुधवार को महाराष्ट्र में 85-85 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की। हालांकि सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने को लेकर विचार-विमर्श अब भी जारी है। तीनों सहयोगी दल कुल 288 में से शेष 33 सीट को आपस में तथा छोटी पार्टियों के साथ बांटने पर चर्चा कर रहे हैं। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 20 नवंबर को होने वाले ‍‍विधानसभा चुनाव के लिए कुल 288 सीट में से 270 पर सहमति बन गई है।

राउत ने कहा, “हम समाजवादी पार्टी, पीडब्ल्यूपी, माकपा, भाकपा और ‘आप’ को शामिल करेंगे। शेष सीट के लिए अब भी चर्चा चल रही है। हम सौहार्दपूर्ण ढंग से 270 सीट पर सहमति पर पहुंचे हैं। महायुति सरकार को हराने के लिए एमवीए एकजुट है।” महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि बाकी सीट छोटी पार्टियों के लिए छोड़ी जाएंगी।

शिवसेना (यूबीटी) नेता अनिल देसाई ने संवाददाताओं से अलग से बातचीत में सीट बंटवारे के बारे में बताया। देसाई ने कहा, “एमवीए के तीनों घटक दल 85-85 सीट (कुल 255) पर सहमति पर पहुंच गए हैं। शेष 33 सीट में से सहयोगी दल आपस में 18 सीट पर चर्चा कर रहे हैं, जबकि शेष (15 सीट) छोटे दलों को आवंटित की जाएंगी।”

कुछ सीटों, विशेषकर विदर्भ क्षेत्र और मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के बीच विवाद के कारण विपक्षी सदस्यों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत कई सप्ताह तक चलती रही। हाल के लोकसभा चुनावों में अपने बेहतर प्रदर्शन के कारण कांग्रेस विदर्भ में अपनी जमीन खोने को इच्छुक नहीं है।

सीट बंटवारे पर गतिरोध जारी रहने के कारण, विपक्षी खेमे में समाजवादी पार्टी (सपा), आम आदमी पार्टी (आप), वामपंथी दल और पीजेंट एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) सहित छोटी पार्टियों में बेचैनी बढ़ रही थी। अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा ने एमवीए से 12 सीट की मांग की थी और पांच निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। विभिन्न दलों के उम्मीदवार टिकट पाने के लिए एमवीए शामिल दलों के कार्यालयों में उमड़ रहे हैं, क्योंकि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है - जिसकी अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है।

सीट आवंटन में लगातार हो रही देरी उनकी चुनावी संभावनाओं को नुकसान पहुंचा सकती है। इस साल हुए आम चुनाव में महाराष्ट्र में एमवीए को 48 लोकसभा सीट में से 31 सीट मिली थीं, इसलिए छोटी पार्टियां ‘इंडिया’ गठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को मात्र 17 सीट मिली थीं।

शिवसेना (यूबीटी) ने मुख्यमंत्री के खिलाफ दिवंगत आनंद दीघे के भतीजे को मैदान में उतारा

ठाणे में एक रोमांचक चुनावी लड़ाई की स्थिति बन रही है, जहां उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ शिवसेना के वरिष्ठ नेता दिवंगत आनंद दीघे के भतीजे केदार दीघे को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। शिंदे दिवंगत आनंद दीघे को अपना राजनीतिक मार्गदर्शक बताते रहे हैं।

शिवसेना (यूबीटी) की ठाणे जिला इकाई के प्रमुख केदार दीघे कोपरी-पचपाखड़ी सीट पर शिंदे को चुनौती देंगे। मुख्यमंत्री इसी सीट से विधायक हैं। शिवसेना (यूबीटी) ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार शाम 65 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी।

पूर्व सांसद और उद्धव ठाकरे के करीबी राजन विचारे को ठाणे विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा भाजपा विधायक संजय केलकर के खिलाफ मैदान में उतारा गया है। इस निर्वाचन क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है, क्योंकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने अविनाश जाधव को टिकट दिया है।

पूर्व उप महापौर नरेश मनेरा, ठाणे शहर की ओवला-मजीवाड़ा क्षेत्र से शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार हैं, जिनका मुकाबला शिंदे नीत शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक से है। ठाणे जिले के कल्याण ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार और पूर्व विधायक सुभाष भोईर का मुकाबला मनसे के मौजूदा विधायक राजू पाटिल से होगा।

चुनाव तैयारियों की देखरेख कर रहे ठाणे के सांसद नरेश म्हस्के ने बताया कि मुख्यमंत्री शिंदे 28 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। शिंदे 2009 से शिवसेना (अविभाजित) उम्मीदवार के रूप में कोपरी-पचपाखड़ी निर्वाचन क्षेत्र से जीतते आ रहे हैं। उन्होंने 2019 के चुनावों में कांग्रेस के संजय घाडीगांवकर को 89,000 से अधिक मतों से हराया।

Web Title: Maharashtra Assembly Elections Will 3 constituents Maha Vikas Aghadi contest 85-85-85 seats will give 18 seats Samajwadi Party, PWP, CPI(M), CPI and AAP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे