प्रयागराज से किन्नर अखाड़ा की भवानी मां को AAP ने बनाया उम्मीदवार

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: March 29, 2019 04:04 PM2019-03-29T16:04:21+5:302019-03-29T16:04:21+5:30

Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रयागराज से किन्नर अखाड़ा की भवानी मां को टिकट दिया है। इस प्रकार 'आप' ने यूपी से अपना चौथा उम्मीदवार उतारा है। इससे पहले पार्टी ने यूपी और बिहार से तीन-तीन उम्मीदवार उतारने की बात कही थी।

Lok Sabha Election 2019: AAP makes Bhawani Mata of Kinnar Akhara its Candidate from Prayagraj Allahabad | प्रयागराज से किन्नर अखाड़ा की भवानी मां को AAP ने बनाया उम्मीदवार

'आप' ने प्रयागराज से किन्नर अखाड़ा की भवानी मां को टिकट दिया है। (Image Source: Twitter/@SanjayAzadSln)

Highlightsआम आदमी पार्टी ने प्रयागराज से किन्नर अखाड़ा की भवानी मां को दिया टिकट।'आप' यूपी से उतारा चौथा उम्मीदवार, पहले तीन उम्मीदवारों की बात कही थी।

Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। आम आदमी पार्टी (आप) ने किन्नर आखाड़ा की भवानी मां को प्रयागराज से उम्मीदवार बनाया है। भवानी मां का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रीता बहुगुणा जोशी से होगा।

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर अभी उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। हालांकि अटकलें चल रही है कि रेवती रमण सिंह समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार होंगे। वहीं, बीजेपी के मौजूदा सांसद श्यामाचरण गुप्ता हाल में सपा में शामिल हो गए थे। सपा ने उन्हें यूपी के बांदा से उम्मीदवार बनाया है। 

इससे पहले रविवार को आप नेता संजय सिंह ने बताया था कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश और बिहार में तीन-तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने जिन सीटों के बारे में बताया था, उसके अनुसार प्रयागराज सीट से आप ने यूपी में अपना चौथा उम्मीदवार उतारा है। 

रविवार को संजय सिंह ने बताया था कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से योगेश दाहिया, गौतमबुद्ध नगर से श्वेता शर्मा और अलीगढ़ से सतीश चंद शर्मा पार्टी के प्रत्याशी होंगे। वहीं, बिहार की किशनगंज, सीतामढ़ी और भागलपुर के लिए उन्होंने अपने प्रत्याशियों के नाम बताए थे। संजय सिंह के मुताबिक किशनगंज से अलीमुद्दीन अंसारी, सीतामढ़ी से रघुनाथ कुमार और भागलपुर से ई सत्येंद्र कुमार चुनाव लड़ेंगे। 

बता दें कि पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा था इस बार लोकसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी लगभग 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। वहीं 2014 में आप ने 430 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे।  

आंकड़ों के अनुसार प्रयागराज लोकसभा सीट पर अब तक सबसे ज्यादा 4 बार बीजेपी को सफलता मिली है।

Web Title: Lok Sabha Election 2019: AAP makes Bhawani Mata of Kinnar Akhara its Candidate from Prayagraj Allahabad