आप ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा, दिल्ली के मतदाता भाजपा को वोट क्यों दें?

By भाषा | Published: May 7, 2019 07:22 PM2019-05-07T19:22:55+5:302019-05-07T19:22:55+5:30

पांच साल में उन्होंने अब तक अपना वादा क्यों नहीं निभाया। क्या मोदी अपनी वादाखिलाफी के लिए दिल्ली की जनता से माफी मांगेंगे? उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता डेढ़ लाख करोड़ रुपए कर के रूप में केंद्र सरकार को देती है, जबकि इसके बदले में दिल्ली को विकास के लिए मात्र 325 करोड रुपये मिलता है।

lok sabha election 2019: AAP asked Prime Minister Modi, why vote for BJP Delhi voter? | आप ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा, दिल्ली के मतदाता भाजपा को वोट क्यों दें?

आप ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा, दिल्ली के मतदाता भाजपा को वोट क्यों दें?

आप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली में बुधवार को आयोजित उनकी पहली जनसभा से पहले पूछा कि पिछले चुनाव में सभी सात सीट जीतने वाली भाजपा के सांसदों ने पांच साल में क्या काम किये और दिल्ली के मतदाता इस चुनाव में उन्हें वोट क्यों दें। आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि 2014 में दिल्ली की जनता ने भाजपा को सभी सात सीटों पर जिताया था।

राय ने कहा कि मोदी को रैली में दिल्ली के मतदाताओं को यह बताना चाहिये कि पांच साल पहले उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने सहित जो अन्य वादे किये थे, वे पूरे क्यों नहीं हुये। उल्लेखनीय है कि दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में बुधवार को मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। राय ने मोदी से पांच सवाल पूछते हुये कहा कि पिछले चुनाव में मोदी ने रामलीला मैदान में ही दिल्ली को पूर्ण राज्य देने का वादा किया था।

पांच साल में उन्होंने अब तक अपना वादा क्यों नहीं निभाया। क्या मोदी अपनी वादाखिलाफी के लिए दिल्ली की जनता से माफी मांगेंगे? उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता डेढ़ लाख करोड़ रुपए कर के रूप में केंद्र सरकार को देती है, जबकि इसके बदले में दिल्ली को विकास के लिए मात्र 325 करोड रुपये मिलता है। उन्होंने पूछा कि मोदी जी बतायें कि दिल्ली की जनता के साथ यह नाइंसाफी क्यों। राय ने मोदी से पूछा कि दिल्ली में सीलिंग ने व्यापारियों को बर्बाद कर दिया और प्रधानमंत्री ने सीलिंग के मुद्दे पर एक शब्द भी क्यों नहीं बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को दिल्ली वालों को यह भी बताना चाहिये कि पिछले चुनाव में भाजपा ने दिल्ली का अलग घोषणापत्र जारी किया था लेकिन इस चुनाव में दिल्ली का घोषणापत्र कहां है। इस बीच दक्षिणी दिल्ली से आप के उम्मीदवार राघव चड्ढा और उत्तर पश्चिम दिल्ली से पार्टी प्रत्याशी गुगन सिंह ने अपने अपने संसदीय क्षेत्र के संकल्प पत्र जारी किये।

पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर, गुल पनाग और प्रकाश राज ने चुनाव प्रचार किया। स्वरा भास्कर ने पूर्वी दिल्ली से आप प्रत्याशी आतिशी, दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में गुल पनाग ने राघव चड्ढा और प्रकाश राज ने चांदनी चौक में पार्टी प्रत्याशी पंकज गुप्ता के साथ रोडशो में हिस्सा लिया। गोपाल राय ने कहा कि आप के प्रचार अभियान का तीसरा चरण बुधवार को खत्म होगा। इसके बाद अगले चरण के प्रचार के तहत नौ और दस मई को पार्टी दिल्ली की 70 विधानसभाओं में 70 रोड शो का आयोजन करेगी। रोड शो की अगुवाई स्थानीय विधायक करेंगे। जिन विधानसभा क्षेत्रों में विधायक नहीं है, वहां विधानसभा अध्यक्ष लोकसभा प्रत्याशी के साथ मिलकर रोडशो करेंगे।

Web Title: lok sabha election 2019: AAP asked Prime Minister Modi, why vote for BJP Delhi voter?