लोकसभा चुनावः चौथे चरण में 660 करोड़ रुपये के साथ सबसे अमीर प्रत्याशी नकुलनाथ, 210 प्रत्याशी दागी

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 24, 2019 05:21 PM2019-04-24T17:21:25+5:302019-04-24T17:21:25+5:30

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक चौथे चरण के 928 में से करीब 33 फीसदी यानी 306 प्रत्याशी करोड़पति हैं। हालांकि 3 उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिनके पास किसी तरह की कोई संपत्ति नहीं है। इस चरण में 345 उम्मीदवार निर्दलीय हैं। 29 अप्रैल काे मतदान है।

lok sabha election 2019 A report on the fourth phase of Lok Sabha elections released by the Association for Democratic Reforms (ADR) on Wednesday claimed that 210 of the 928 (about 23%) candidates in the fray have criminal cases against their names. | लोकसभा चुनावः चौथे चरण में 660 करोड़ रुपये के साथ सबसे अमीर प्रत्याशी नकुलनाथ, 210 प्रत्याशी दागी

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 9 राज्य की 71 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान

Highlightsलोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 9 राज्य की 71 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होंगे।कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया सुनील दत्त ने इनकम टैक्स रिटर्न में 13 करोड़ की संपत्ति दिखाई है। प्रिया दत्त 96 करोड़ की कुल संपत्ति के साथ 8वें स्थान परलोकसभा चुनाव में पिछले तीन चरणों में कुल 302 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया।

देश में लोकसभा चुनाव 2019 चरम पर है। लोकसभा चुनाव में पिछले तीन चरणों में कुल 302 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। देश में कुल  543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरण में चुनाव हो रहे हैं।

 इनमें से तीन चरण का चुनाव पूरा हो चुका है। पहले चरण की 91, दूसरे चरण की 95 और तीसरे चरण की 117 सीटों पर वोटिंग हुई है। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 9 राज्य की 71 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होंगे। 

इनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान की 13-13 सीट, पश्चिम बंगाल की 8, बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 1, झारखंड की 3, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 7, ओडिशा की 6 सीटें शामिल हैं। 
इन सीटों पर चुनाव लड़ रहे 928 उम्मीदवारों को लेकर जारी एडीआर की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स (एडीआर) ने उम्मीदवारों के हलफनामों की जांच करके उनकी फाइनेंशियल स्थिति के बारे में डेटा रिलीज किया है। 

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इस चरण के 928 में से करीब 33 फीसदी यानी 306 प्रत्याशी करोड़पति हैं। हालांकि 3 उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिनके पास किसी तरह की कोई संपत्ति नहीं है।

छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सबसे रईस

चौथे चरण में सबसे रईस उम्मीदवार मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ हैं। इनकी कुल संपत्ति 660 करोड़ से ज्यादा है, वहीं महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर मध्य से कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया सुनील दत्त ने इनकम टैक्स रिटर्न में 13 करोड़ की संपत्ति दिखाई है।

प्रिया दत्त 96 करोड़ की कुल संपत्ति के साथ 8वें स्थान पर हैं। एनसीपी, बीजेडी समेत 26 दलों के सभी उम्मीदवार करोड़पति। महाराष्ट्र की मुंबई दक्षिण मध्य सीट से वंचित बहुजन अगाड़ी के उम्मीदवार। कुल संपत्ति 125 करोड़ से ज्यादा। उत्तर प्रदेश की झांसी सीट से भाजपा के उम्मीदवार। कुल संपत्ति 124 करोड़ से ज्यादा।

तीन ऐसे प्रत्याशी, जिनके पास कोई संपत्ति नहीं

इस चरण में 3 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनके पास कोई संपत्ति नहीं है, जबकि राजस्थान के झालावाड़ बारां सीट से निर्दलीय उम्मीदवार प्रिंस कुमार के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। सिर्फ 500 रुपये हैं। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार। कोई अचल संपत्ति नहीं, सिर्फ 786 रुपये इनके पास हैं। महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर पूर्व से निर्दलीय उम्मीदवार। कोई अचल संपत्ति नहीं, सिर्फ 1100 रुपये पास हैं।

210 प्रत्याशी पर आपराधिक मामला, 158 पर गंभीर मामला

928 उम्मीदवारों के एफिडेविट की जांच की गई। 210 (23 फीसदी) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 158 (17 फीसदी) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 306 (33 फीसदी) उम्मीदवार करोड़पति हैं। चौथे चरण में सबसे ज्यादा आपराधिक मामलों वाले 57 फीसदी उम्मीदवार एसएचएस पार्टी में हैं, उसके बाद 44 फीसदी भाजपा और 32 फीसदी कांग्रेस में हैं। 71 सीटों में से 37 सीटें ऐसी हैं, जो रेड अलर्ट घोषित की गई हैं। रेड अलर्ट यानी वह सीटें जहां 3 से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों की घोषणा की है। इस चरण में 345 उम्मीदवार निर्दलीय हैं। 

सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार भाजपा और कांग्रेस के

सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार भाजपा और कांग्रेस के हैं। दोनों दलों के 57 उम्मीदवारों में से 50-50 उम्मीदवार करोड़पति हैं। चौथे चरण के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.53 करोड़ रुपये हैं। बीएसपी इस मामले में तीसरे नंबर पर है और उसके 54 में से 20 उम्मीदवार करोडपति हैं। शिवसेना करोड़पति उम्मीदवारों को टिकट देने के मामले में चौथे नंबर पर है। शिवसेना के 21 में से 13 उम्मीदवार करोड़पति हैं। समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे 10 में से 8 उम्मीदवार करोड़पति हैं।

 

Web Title: lok sabha election 2019 A report on the fourth phase of Lok Sabha elections released by the Association for Democratic Reforms (ADR) on Wednesday claimed that 210 of the 928 (about 23%) candidates in the fray have criminal cases against their names.