लोकसभा चुनावः BJP ने गुजरात की चार लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित, मौजूदा तीन सांसदों का काटा टिकट

By भाषा | Published: March 31, 2019 08:14 PM2019-03-31T20:14:28+5:302019-03-31T20:14:28+5:30

खेरालू विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक भरत सिंह डाभी पाटन सीट से चुनाव लड़ेंगे जबकि एक जिला पंचायत सदस्य गीता राठवा छोटा उदयपुर (सुरक्षित) से भाजपा उम्मीदवार होंगी। 

lok sabha chunav 2019: BJP announces candidates for four Lok Sabha seats in Gujarat | लोकसभा चुनावः BJP ने गुजरात की चार लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित, मौजूदा तीन सांसदों का काटा टिकट

लोकसभा चुनावः BJP ने गुजरात की चार लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित, मौजूदा तीन सांसदों का काटा टिकट

भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए गुजरात से चार और उम्मीदवारों की रविवार को घोषणा की। राज्य से जिन चार सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, उन पर तीन मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिये गये है। 

खेरालू विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक भरत सिंह डाभी पाटन सीट से चुनाव लड़ेंगे जबकि एक जिला पंचायत सदस्य गीता राठवा छोटा उदयपुर (सुरक्षित) से भाजपा उम्मीदवार होंगी। 

भाजपा में जिला स्तरीय कोषाध्यक्ष मितेश पटेल आणंद से चुनाव लड़ेंगे। इन तीनों सीटों पर मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिये गये है। पाटन से लीलाधर वाघेला, छोटा उदयपुर (सुरक्षित) से राम सिंह राठवा और आणंद से दिलीप पटेल मौजूदा सांसद हैं।

जूनागढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद राजेश चुडासमा को इसी सीट से फिर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। वाघेला ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अप्रैल-मई में होने वाला लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। सत्तारूढ़ पार्टी अब तक राज्य की 26 लोकसभा सीटों में से 23 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

Web Title: lok sabha chunav 2019: BJP announces candidates for four Lok Sabha seats in Gujarat